जोधपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से आने वाले दिनों में गंभीर रोगियों की संख्या भी बढ़ सकती है. ऐसे में उन्हें उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी देने की स्थिति होने पर पर्याप्त संख्या में प्लाज्मा मौजूद रहे, इसके चलते जिला प्रशासन की पहल पर अब मथुरादास माथुर अस्पताल के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में भी प्लाज्मा डोनेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है. इसकी शुरुआत महात्मा गांधी अस्पताल की ब्लड बैंक के कर्मी अभिषेक टांक ने अपना प्लाज्मा देकर की.
जिला प्रशासन ने भी मिशन जीवन रक्षा के तहत प्लाजमा डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक आर एस अधिकारी को इसका प्रभारी बना दिया है. जो हर दिन एमडीएम-एमजीएच के अलावा एम्स में होने वाले प्लाज्मा डोनेशन पर नजर रखेंगे. वे लोग जो ठीक हो चुके हैं, उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करने की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. इसके लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है जिसमें ब्लड बैंक प्रभारी सीएमएचओ को भी शामिल किया गया है.