जोधपुर.जिले के उम्मेद उद्यान को विकसित करने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के आह्वान पर गुरुवार सुबह उद्यान परिसर में श्रमदान शुरू किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान संभागीय आयुक्त के साथ ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस के अधिकारियों ने भी श्रमदान कर लोगों की हौसलाफजाई की.
जोधपुर के उम्मेद उद्यान में किया जा रहा पौधारोपण पढ़ें:पोकरण के न्यू फेथ मिशन की छात्रा स्वाती सिंह भाटी ने कक्षा 10वीं में हासिल किए 97.83 प्रतिशत अंक
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि उद्यान परिसर में 11,500 पौधे लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसमें 500 से ज्यादा फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे. करीब 3 घंटे तक चले श्रमदान में डॉ. समित शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, जेडीए, वन विभाग और पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों की भागीदारी रही.
पढ़ें:पाली: दिवाली पर मिलावटखोरी का खेल! अचार-पापड़ उद्योग का निरीक्षण कर लिए गए सैंपल
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन का ये प्रयास रहता है कि शहर के विकास में शहरवासियों की भूमिका भी बनी रहे. इसके चलते अमृत योजना में जोधपुर के उम्मेद उद्यान को पहले से शामिल किया गया था और अभी से उसका पुराना हेरिटेज वैभव लौटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि उम्मेद उद्यान अपने पुराने लुक में आ सके. यहां के म्यूजियम और यहां की लाइब्रेरी सभी को विकसित किया गया है. आगे जो भी आवश्यकता होगी, उसे प्रशासन पूरा करेगा. कलेक्टर ने बताया कि जिस तरीके से जोधपुर शहर की जनता और प्रशासन ने मिलकर कोरोना महामारी में काम किया, उसी तरह से शहर के प्रत्येक काम में प्रशासन जनता के साथ मिलकर काम करेगा.