जोधपुर. रेलवे प्रशासन ने रेल डिब्बे में रेस्टोरेंट खोलने के प्रस्ताव आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. रेल प्रशासन राजस्व अर्जन के प्रयोजन और गैर यात्री भाड़ा आय के तहत रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए निजी प्रतिभागियों को आमंत्रित करने हेतु विचार कर रहा है. रेल कोच रेस्टोरेंट योजना के तहत रेलवे स्क्रैप और सवारी गाड़ी डिब्बा उपलब्ध करवाएगा, जिसकी आंतरिक सज्जा निविदाकर्ता की ओर से की जाएगी. इस कोच को खाद्य पदार्थों की बिक्री व रेस्टोरेंट के रूप में उपयोग में लिया जा सकेगा. फिलहाल रेलवे के पास इस प्रयोजन के लिए 2 कोच उपलब्ध है.
पढ़ें:अजमेर: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना 809 वां उर्स, पहले जुम्मे पर नमाज की अदा
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार जोधपुर मंडल में गैर यात्री भाड़ा आय को बढ़ाने के उद्देश्य से जोधपुर रेल मंडल के जोधपुर और जैसलमेर रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत 2 रेलवे कोच इच्छुक प्राइवेट ऑपरेटर के अवलोकन के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. रेलवे ने इन कोच को इच्छुक प्रतिभागियों के मुआयना के लिए भगत की कोठी माल गोदाम और जैसलमेर स्टेशन पर उपलब्ध कराए हैं.
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खुलेगा रेल कोच रेस्टोरेंट पढ़ें:कोटा में एयरपोर्ट की खुली राह, एयरपोर्ट ऑथोरिटी की टीम ने प्रस्तावित जगह का किया निरीक्षण
कोच रखने के लिए रेलवे ने जोधपुर, जैसलमेर, महामंदिर और भगत की कोठी में द्वितीय प्रवेश द्वार प्रस्तावित किया है. इसमे रेलवे को भुगतान की जाने वाली आरक्षित दर तथा इच्छुक निविदाकर्ता के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के आधार पर रेलवे निविदा आमंत्रित की जाएगी. इच्छुक प्रतिभागियों का मन जानने के प्रयोजन से रेलवे प्रशासन रूचि की अभियक्ति प्रकाशित करने जा रहा है. गौरतलब है कि जोधपुर और जैसलमेर पर्यटक को की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खुलने वाले रेल कोच रेस्टोरेंट पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा.