जोधपुर.टीएसपी क्षेत्र (Tribal Sub Area Plan) में रीट 2021 लेवल 2 को निरस्त करने के आदेश (REET 2022 Level 2 exam cancelled) को राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के समक्ष चुनौती देते हुए याचिका पेश की गई. इसमें सरकार ने जवाब के लिए समय मांगा है. जस्टिस अरूण भंसाली की एकलपीठ के समक्ष याचिकाकर्ता अनारसिंह व अन्य की ओर से अधिवक्ता केशव भाटी व जगतवीर सिंह ने याचिका पेश करते हुए पैरवी की.
अधिवक्ता भाटी ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में रीट 2021 लेवल 2 को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी एसओजी टीम ने नहीं पकड़ी. टीएसपी क्षेत्र में ना तो पेपर लीक हुआ ना ही कोई धांधली या गड़बड़ी हुई. टीएसपी क्षेत्र की विज्ञप्ति, केडर, सेवा-शर्तें, वरीयता सूची अलग से राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियुक्ति एवं अन्य सेवा शर्तें नियम 2014 की पालना में पूर्ण किए जाते हैं. इसीलिए टीएसपी क्षेत्र में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती लेवल 1 की तरह ही लेवल 2 भर्ती प्रक्रिया को बहाल कर नियुक्ति आदेश जारी करने की प्रार्थना की.