जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर में ऋण वसूली अधिकरण, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की चलपीठ स्थापित करने, रेरा प्राधिकरण, रेरा अपीलेट ट्रिब्यूनल की पीठ स्थापित करने को लेकर दायर याचिका पर केंद्र व राज्य सरकार को जवाब देने के लिए 17 नवम्बर तक का समय दिया है.
वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश कुलदीप माथुर की खंडपीठ ने राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ ने अधिवक्ता अनिल भंडारी के माध्यम से दायर जनहित याचिका में कहा कि खंडपीठ के गत 19 जुलाई के अंतरिम आदेश पर राजस्थान राज्य सिविल सेवा अपीलीय प्राधिकरण ने जोधपुर में स्थाई पीठ गठित होने तक प्रति माह 8 दिन तक न्यायिक कार्रवाई सितम्बर माह से शुरू कर दी है.