राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : भदवासिया सब्जी मंडी में लॉकडाउन और धारा 144 के नियमों की उड़ रही धज्जियां, भीड़ में लोग ले रहे सब्जियां

जोधपुर के भदवासिया स्थित सब्जी मंडी में सोमवार सुबह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. बता दें कि सब्जी मंडी में लोग भीड़ में सब्जी खरीदते नजर आए. इस दौरान व्यापारी भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे थे. भदवासिया सब्जी मंडी में नहीं हो रही लॉकडाउन के नियमों की पालना

jodhpur news, rajasthan news, hindi news, भदवासिया सब्जी मंडी
भदवासिया सब्जी मंडी में नहीं हो रही लॉकडाउन के नियमों की पालना

By

Published : Apr 20, 2020, 5:58 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के कुछ इलाकों में सशर्त लॉकडाउन में कुछ ढील छोड़ने की बात कही है, लेकिन मुख्यमंत्री का साफ तौर पर कहना है कि आम जनता को लॉक डाउन और धारा 144 का पूर्णतया पालन करना होगा. इसके बावजूद जोधपुर के भदवासिया स्थित सब्जी मंडी में सोमवार सुबह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

भदवासिया सब्जी मंडी में नहीं हो रही लॉकडाउन के नियमों की पालना

बता दें कि सब्जी मंडी में लोग भीड़ में सब्जी खरीदते नजर आए. इस दौरान व्यापारी भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे थे. सब्जी खरीदने आए लोग बेफिक्र होकर एक ही जगह पर काफी भीड़ इकट्ठा कर सब्जी ले रहे थे. लोगों को देखकर लग रहा था कि इन्हें कोरोना से कोई लेना देना ही नहीं है.

भदवासिया सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़

पढ़ेंःमॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सख्त निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जोधपुर की भदवासिया मंडी में लोगों की ओर से की गई यह लापरवाही कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर घातक साबित हो सकती है. जिला प्रशासन को सब्जी मंडी में नियमों की उड़ रही धज्जियां पर ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details