राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज, कहा- गहलोत सरकार जिस गाड़ी पर निकली थी, उसके पहिये ही नहीं हैं - gajendra singh shekhawat

जोधपुर सांसद और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल से जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता परेशान है, क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिस गाड़ी पर दो साल पहले निकली थी, उसके पहिये ही नहीं हैं.

people suffering, कांग्रेस के दो साल
कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त

By

Published : Dec 17, 2020, 3:42 PM IST

जोधपुर. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल से जनता त्रस्त है. जनता परेशान हैं, क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिस गाड़ी पर दो साल पहले निकली थी, उसके पहिये ही नहीं हैं.

शेखावत ने यह तंज प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर ट्वीट के माध्यम से किया. दो साल के कार्यकाल पर ट्वीट करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गाड़ी जहां की तहां खड़ी है. बीच-बीच में ड्राइवर बदलने के लिए आपस में ही घमासान भी होता रहता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न तो व्यवस्था दे पाए न ही जनता में विश्वास जगा पाए. राज्य में बिजली का बिल और अपराध बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया.

यह भी पढ़े:गहलोत सरकार के 2 साल : कोरोना काल में ठप रहा पर्यटन लेकिन फिर भी रहीं ये बड़ी उपलब्धियां

गौरतलब है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार अपने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार को गिराते रहते हैं. खास तौर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ शेखावत आक्रामक बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details