राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेना दिवस पर जोधपुर शहरवासियों ने 600 मीटर लंबा संदेश पत्र किया भेंट

सेना दिवस पर जोधपुर के संस्थान ब्लू सिटी केयर की ओर से सेना के जवानों के नाम लिखे संदेशो का 600 मीटर लम्बा संदेश पत्र सौंपा गया. संदेश लिखने की शुरुआत 1 जनवरी से हुई. वहीं 13 दिनों में संदेश एकत्र किए गए.

Army day , jodhpur news, 600 metre long letter, Army day celebrations, सेना दिवस, जोधपुर में सेना दिवस, जोधपुर न्यूज
सेना दिवस पर भेंट

By

Published : Jan 15, 2020, 1:40 PM IST

जोधपुर.सेना की कोणार्क कोर में बुधवार को 72वां सेना दिवस मनाया गया. इस मौके पर सगत सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कोर कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल वीएस श्री निवासन ने जवानों और पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए सेना के शौर्य पर अपनी बात रखी.

सेना दिवस पर भेंट...

कार्यक्रम जोधपुर के संस्थान ब्लू सिटी केयर की ओर से सेना के जवानों के नाम लिखे संदेशों का 600 मीटर लम्बा संदेश पत्र सौंपा. सेना दिवस के मौके पर सेना के उपकरणों और हथियारों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसने सभी को आकर्षित किया. इससे पहले कोणार्क युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ें- सेना दिवस पर बोले जनरल नरवणे- भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है हमारी सेना

कार्यक्रम में सेना के बैंड का प्रदर्शन किया गया. जवानों ने बेंड से देशभक्ति गानों की स्वरलहरियां बिखेर कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. 600 मीटर लम्बा सन्देश पत्र बनाने वाले ब्लू सिटी केयर के अरविंद सिंह और शिवानी भाटी ने बताया कि संदेश लिखने की शुरुआत 1 जनवरी से हुई 13 दिनों में संदेश एकत्र किए गए.

इसके बाद इस पत्र को तैयार किया गया, जिसे आज सेना को सौंपा गया है. उनका कहना था कि इसके पीछे यह भावना रही है कि सेना ने हमेशा जोधपुर का गौरव बढ़ाया है. ऐसे में शहरवासियों की ओर से भी उनको भेंट दी जाए. स्टेडियम में लगाई गई ये प्रदर्शनी गुरुवार को स्कूली छात्रों के लिए खुलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details