जोधपुर.शहर का पहला सर्वजातीय मोक्ष धाम बनकर तैयार है, लेकिन इसका उपयोग शुरू नहीं किया गया है. बता दें कि 8 माह से बनकर तैयार इस मोक्ष धाम को शुरू करवाने के लिए महापौर तीन बार सरकार को पत्र लिख चुके हैं. साथ ही मुख्यमंत्री को भी व्यक्तिगत रूप से मिल कर बता चुके हैं कि सर्व जातीय मोक्ष धाम को शुरू करने की अनुमति प्रदान करें, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई भी जवाब नहीं मिल रहा है.
दरअसल, जोधपुर शहर में रियासत काल से ही कई जातियों के लिए अलग-अलग मोक्ष धाम की व्यवस्था की गई थी, जो आज भी कायम है. लेकिन समय के साथ जोधपुर शहर में कुछ ऐसी जातियां भी आकर निवास करने लगी, जिनके मोक्ष धाम नहीं है. ऐसे में सर्व जातीय मोक्ष धाम की आवश्यकता महसूस होने पर नगर निगम जोधपुर ने तत्कालीन सरकार के सहयोग से पहला मोक्ष धाम वार्ड 2 में बनवाया.
इसी तर्ज पर तीन और मोक्ष धाम शहर के अन्य इलाकों में बनने थे, लेकिन पहले मोक्ष धाम के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद प्रदेश में नई सरकार आने पर इसे शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई. इसके चलते अन्य तीन सर्व जातीय मोक्ष धाम का काम भी शुरू नहीं हो पाया है.