राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः यातायात नियमों के तहत लोगों को किया जागरूक...अब नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई - etv bharat hindi news

राजस्थान सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में कड़े प्रावधान और जुर्माना राशि में बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद यातायात पुलिस अब सतर्क हो गई है. अब पुलिस ने यातायात के नियमों की पालना ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की ठानी है.

jodhpur traffic police, Jodhpur Correspondent
अब यातायात जुर्माना राशि में बढ़ोतरी

By

Published : Jul 13, 2020, 5:41 PM IST

जोधपुर. राजस्थान सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में कड़े प्रावधान ओर जुर्माना राशि मे बढ़ोतरी की गई हैं. जिसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है.

अब यातायात जुर्माना राशि में बढ़ोतरी

इसके साथ ही कार्रवाई के साथ पुलिस ने यातायात नियमों की पालना करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किया है. कार्यक्रम के जरिये यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देना शुरू किया है. जिससे की आमजन यातायात नियमों और मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जान सके.

पढ़ेंःविश्व जनसंख्या दिवस 2020: जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, सीकर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

ट्रैफिक एसीपी ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसमें शहर में आम जनता को यातायात नियमों सहित मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी दी जा रही है. एसीपी ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालान में जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है. जिसके चलते आमजन को इस बारे में जानकारी दी जा रही है.

पढ़ेंःजयपुर : ट्रैफिक पुलिस के 'समझाइश अभियान' का आगाज, एमवी एक्ट के बारे में कर रहे जागरूक

इस जानकारी में कहा गया है कि अगर यातायात नियमों की पालना नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसीपी ने बताया कि सोमवार से शुरू हुआ यातायात जन जागरूक कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा. जिसमें शहर में अलग अलग क्षेत्रों और चौराहों पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details