राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हिरासत में मौत मामलाः अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले खटीक समाज के लोग - CM ashok gehlot

बाड़मेर में हिरासत में लिए गए युवक की मौत के मामले में रविवार को खटीक समाज के लोग जोधपुर पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मामले में उचित कार्रवाई की मांग की.

jodhpur news, rajasthan news, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, सीएम अशोक गहलोत, CM ashok gehlot,  हिरासत में मौत का मामला
बाड़मेर मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिले खटीक समाज के लोग

By

Published : Mar 1, 2020, 3:20 PM IST

जोधपुर.बाड़मेर के ग्रामीण पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए युवक की मौत के मामले में रविवार को खटीक समाज के लोग जोधपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन दिया.

बाड़मेर मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिले खटीक समाज के लोग

ज्ञापन के जरिए खटीक समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 4 सूत्री मांग पत्र दिया. जिसमें उनकी मुख्य मांगे हैं कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार से था और परिवार में एकमात्र कमाने वाला था. मौत होने के कारण उसके बूढ़े मां-बाप का सहारा छिन गया है. जिसके चलते मृतक के आश्रित परिवार से एक जने को सरकारी नौकरी दी जाए और दो करोड़ रुपए का आर्थिक मुआवजा दिया जाए.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनकी पूरी बात सुनी और उन्हें जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. खटीक समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन के जरिए इस प्रकरण में सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाने की भी मांग की है. साथ ही उन्होंने मृतक परिवार को एक आवासीय प्लॉट अलॉट करने की भी मांग की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर खटीक समाज की तरफ से अध्यक्ष पन्नालाल सहित खटीक समाज के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें.क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण बांडी नदी पर बने धोरे टूटे, नदी में मिला प्रदूषित पानी

गौरतलब है कि बाड़मेर के ग्रामीण पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए युवक जीतू खटीक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. जिसके बाद से अभी तक लगभग 60 घंटे से मृतक के परिजन बाड़मेर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा लगभग 4 बार वार्ता करने के बाद भी परिणाम नकारात्मक ही सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details