जोधपुर. जिले में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद अलग-अलग जगहों पर पानी भर गया. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से पानी निकासी को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिसके कारण सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी अभी भी भरा हुआ है. जिसके बाद क्षेत्र वासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जन समस्या को लेकर लोगों ने रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन
जोधपुर में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद अलग-अलग जगहों पर पानी भर गया. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से पानी निकासी को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिसके कारण सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी अभी भी भरा हुआ है. जिसके बाद क्षेत्र वासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
बनार रोड सारण नगर के क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र से आते हैं और उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जा रहा. गली मोहल्लों में ना ही सड़कें हैं और ना ही रोड लाइट की कोई व्यवस्था और बारिश का पानी उनके घरों में घुस रहा है. लेकिन निगम प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. बनाड़ रोड पर क्षेत्रवासियों द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से समझाए शुरू की लेकिन क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके द्वारा पिछले कई दिनों से नगर निगम को पत्र लिखे जा रहे हैं. साथ ही शिकायतें भी दर्ज करवाई गई है लेकिन उसके बावजूद भी निगम प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते मजबूर होकर स्थानीय वासियों को रास्ता जाम करना पड़ा.
कई घंटों की समझाइस के बाद निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी निकासी को लेकर आश्वासन दिया निगम और पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों ने रास्ता खोला लेकिन क्षेत्रवासियों द्वारा निगम प्रशासन को चेतावनी भी दी गई है कि अगर समय रहते निगम द्वारा कार्य नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.