जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित शहर के एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार देर शाम हंगामा हो गया. बड़ी संख्या में लोग इस बात को लेकर नाराज हो गए कि शाम को जब उन्होंने पेट्रोल डलवाया तो उसमें आधा पानी मिला था. इस कारण कुछ दूर जाने के बाद ही उनकी बाइक और ऑटो बंद हो गए. जब वह वापस पेट्रोल पंप पहुंचे तो पेट्रोल पंप मालिक ने उन्हें टरका दिया, लेकिन जब बड़ी संख्या में लोग वहां आने लगे तो पेट्रोल पंप की सप्लाई रोक दी गई.
पेट्रोल पंप मालिक भी वहां से चले गए. पंप के मैनेजर से लोगों ने शिकायत दर्ज कराई तो उसने कहा कि इसकी सूचना कंपनी को दे दी गई है. संभवत बारिश के कारण अंडरग्राउंड टैंक में पानी भर गया जिसकी वजह से परेशानी हुई है. कंपनी से जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.