राजस्थान

rajasthan

Jodhpur Violence : तलवारें लेकर घरों से निकले लोग, हमले करने के लिए पीछे भी दौड़े...देखें VIDEO

By

Published : May 3, 2022, 4:53 PM IST

जोधपुर में उपद्रव की घटना का सीसीटीवी फुटेज (Violence in Jodhpur) सामने आया है. इस वीडियो में लोग तोड़फोड़ करते और तलवारें लहराते नजर आ रहे हैं. पुलिस को उपद्रवियों को भगाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.

Jodhpur Violence
तलवारें लेकर घरों से निकले लोग...

जोधपुर.राजस्थान केजोधपुर में मंगलवार को हुए बवाल के बाद प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. नमाज के बाद जालोरी गेट चौराहे पर लगे झंडे का विरोध होने के बाद आसपास के इलाके में खड़े वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई और उसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों से इस तरह के समाचार आने लगे.

कबूतरों का चौक, सुनारों का बास, घोड़ों का चौक जैसे इलाकों में तो लोग हाथों में हथियार लेकर (People Carrying Swords in Jodhpur) ही निकल पड़े. अब इन तंग गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सामने आ रहे हैं. हाथों में तलवार लिए लोग सीसीटीवी फुटेज में (CCTV Footage of Jodhpur Violence) नजर आ रहे हैं, जो वहां से निकलने वाले लोगों के पीछे हमला करने के लिए भी दौड़ रहे हैं. इसके अलावा वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए भी लोग सामने आए हैं. यह सीसीटीवी फुटेज लोग पुलिस को सौंप कर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं.

जोधपुर में उपद्रव की घटना का सीसीटीवी फुटेज

गहलोत सरकार ने गठित की कमेटी :जोधपुर में उपद्रव की घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने (Gehlot government constituted committee for Jodhpur incident on Eid) अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए वर्तमान हालात पर चर्चा की. साथ ही जोधपुर के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. कमेटी को तुरंत जोधपुर के लिए रवाना कर दिया गया है.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाईःगृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा है कि दोषी किसी भी धर्म का हो बख्सा (Gehlot government constituted committee for Jodhpur incident on Eid) नहीं जाएगा . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घटना के दोषी किसी भी धर्म या समुदाय से हों, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जोधपुर में कर्फ्यू लगाया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

पढ़ें :जालोरी गेट में नमाज के बाद पथराव बढ़ा तनाव, धरने पर बैठे केन्द्रीय मंत्री शेखावत...10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

पढ़ें :जोधपुर में झंडा लगाने पर दो गुटों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े...इंटरनेट सेवा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details