राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : टूटी सड़क से परेशान, क्षेत्रवासियों ने रास्ता जाम कर जताया विरोध - road problem in Jodhpur

जोधपुर में जनसमस्याओं को लेकर महामंदिर इलाके के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर सड़क को कई सालों से कच्चा छोड़ दिया गया है. जिसे सरकार को जल्द बनवाना चाहिए.

jodhpur protest news, जोधपुर प्रदर्शन, जोधपुर की खबर
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 28, 2020, 5:44 PM IST

जोधपुर. शहर के महामन्दिर इलाके में तीसरी पोल के बाहर टूटी सड़कों को लेकर क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार को रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि महामंदिर के तीसरी पोल के बाहर निकलते ही 200 मीटर तक पक्की ईंटो से रोड बना दी गई है. उसके बाद 400 मीटर छोड़कर आगे फिर से पक्की ईंटों की रोड बना दी. सड़क पर मात्र 500 मीटर की रोड को कच्चा छोड़ा दिया गया. इस संबंध में ठेकेदार से बात करने पर उसने रोड बनाने से मना कर दिया. जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढे़ं-प्रदेश में April से Two wheeler वाहन की खरीद पर मिलेगा मुफ्त Helmet : खाचरियावास

क्षेत्रवासियों का कहना है, कि इस मामले को लेकर कई बार JDA और नगर निगम को ज्ञापन दे चुके हैं. उसके बावजूद भी ना तो जेडीए सुनवाई कर रहा है और ना ही निगम सुनवाई कर रहा है. जिसके चलते शुक्रवार को आखिरकार परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने रोड को जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया.

लोगों का कहना है, कि इसको लेकर के संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. रास्ता जाम की सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रवासियों से बातचीत की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दी.

यह भी पढ़ें-प्रश्नकाल के दौरान फिर जवाब देने में अटके Minister, Speaker ने बीच में ही सवाल बदलकर किया बचाव

लगभग 1 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद काम जल्दी करने के आश्वासन पर क्षेत्रवासियों ने रास्ता खोला और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते काम नहीं करवाया गया तो क्षेत्रवासी फिर से रास्ता जाम कर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details