जोधपुर. शहर के महामन्दिर इलाके में तीसरी पोल के बाहर टूटी सड़कों को लेकर क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार को रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि महामंदिर के तीसरी पोल के बाहर निकलते ही 200 मीटर तक पक्की ईंटो से रोड बना दी गई है. उसके बाद 400 मीटर छोड़कर आगे फिर से पक्की ईंटों की रोड बना दी. सड़क पर मात्र 500 मीटर की रोड को कच्चा छोड़ा दिया गया. इस संबंध में ठेकेदार से बात करने पर उसने रोड बनाने से मना कर दिया. जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है.
यह भी पढे़ं-प्रदेश में April से Two wheeler वाहन की खरीद पर मिलेगा मुफ्त Helmet : खाचरियावास
क्षेत्रवासियों का कहना है, कि इस मामले को लेकर कई बार JDA और नगर निगम को ज्ञापन दे चुके हैं. उसके बावजूद भी ना तो जेडीए सुनवाई कर रहा है और ना ही निगम सुनवाई कर रहा है. जिसके चलते शुक्रवार को आखिरकार परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने रोड को जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया.