जोधपुर.एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है. इससे उसके शरीर में रक्त की कोई कमी नहीं रहती है. हालांकि आपातकालीन समय में रेयर ब्लड ग्रुप वाले रक्तदाता 6 सप्ताह में भी दोबारा रक्तदान कर सकते हैं. यह जानकारी 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जोधपुर शहर के ब्लड बैंकों में आयोजित रक्तदान शिविरों में लोगों को दी गई. जिससे रक्तदान के प्रति लोगों का रुझान बढ़े.
खासतौर से पहली बार रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थाएं आगे आ रही हैं. इसके अलावा ऐसे रक्तदाता भी मनोबल बढ़ा रहे हैं, जो लगातार रक्तदान से जुड़े हुए हैं. शहर के तरुण कटारिया का कहना है कि वे 23 साल से प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर रहे हैं. उन्होंने इस बार रक्तदाता दिवस पर 90वीं बार रक्तदान किया है. जोधपुर शहर में 13 साल से रक्तदान क्षेत्र में सक्रिय बाबा रामदेव संस्थान के करण सिंह बताते हैं कि इस अवधि में 500 से ज्यादा रक्तदान शिविर में 33000 यूनिट ब्लड डोनेट करवा चुके हैं. वे लगातार युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित करते हैं.