जोधपुर.शहर में हर दिन तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों की ओर से गाइडलाइन कि पालना नहीं की जा रही है. जिसको लेकर अब गली-गली घूमकर लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम भोंपू प्रचार का सहारा ले रहा है. जिससे लोग मास्क लगाने और होम आइसोलेशन की पालना करें.
जोधपुर में कोरोना जागरूकता का भोंपू से प्रचार जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने बुधवार को 25 ऑटो को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न वार्डों के लिए रवाना किया. इन ऑटो में लगातार कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश बजाया जाएगा. इसके अलावा लोगों को मास्क भी वितरित किए जाएंगे. इनकी संख्या भी लगातार बढ़ाई जाएगी.
पढ़ें:एडीजी की रपट पर एसआई सस्पेंड, मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन में लगाया
नगर निगम के आयुक्त रोहिताश सिंह तोमर ने बताया कि कितना संक्रमण फैलने के बावजूद भी लोग घर लाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. इसके लिए हमें सख्ती करनी पड़ रही है. पॉजिटिव मरीज घर के बाहर आ जाते हैं. ऐसे में गली मोहल्ले वाले लोगों को भी जिम्मेदारी दी जा रही है कि वह ऐसे लोगों पर निगरानी रखे.
तोमर ने कहा कि निगम की टीमें लागातर सख्ती भी कर रही है. प्रतिदिन पालना नहीं करने वालों दुकानों को सीज किया जा रहा है और जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके अलावा होम आइसोलेशन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर उन्हें बोरानाडा शिफ्ट किया जा रहा है.