जोधपुर. प्रदेश में लोगों के साथ आए दिन ऑनलाइन ठगी और फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं कई मामलों में लोगों के पास बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड या किसी तरह के ओटीपी नंबर मांगने के लिए फोन भी आते हैं. लोगों की इस समस्या को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जोधपुर पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त अभियान शुरू किया. इस अभियान का उद्देश्य ये है कि साइबर क्राइम से लोगों को बचाया जाए.
इस मौके पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन और बैंक के अधिकारियों ने एक पोस्टर का भी विमोचन किया. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि साइबर वर्ल्ड में सबसे बड़ी भूमिका बैंक की होती है. अगर बैंक जागरूक करने का प्रयास करेगा तो निश्चित तौर पर लोग उनकी बात को सुनेंगे. इसलिए जोधपुर में पुलिस और बैंक के कर्मचारी मिलकर लोगों को बचाने के लिए जागरूक करेंगे.