राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले, जोधपुर पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू किया अभियान - साइबर क्राइम

प्रदेश में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए और लोगों को ऑनलाइन ठगी के खिलाफ जागरूक करने के लिए बुधवार को जोधपुर पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त अभियान शुरू किया. इस अभियान का उद्देश्य ये है कि साइबर क्राइम से लोगों को बचाया जाए. साथ ही बैंक अधिकारियों ने एक पोस्टर का भी विमोचन किया.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, online fraud cases in rajasthan
साइबर क्राइम के खिलाफ लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Jan 6, 2021, 8:39 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में लोगों के साथ आए दिन ऑनलाइन ठगी और फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं कई मामलों में लोगों के पास बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड या किसी तरह के ओटीपी नंबर मांगने के लिए फोन भी आते हैं. लोगों की इस समस्या को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जोधपुर पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त अभियान शुरू किया. इस अभियान का उद्देश्य ये है कि साइबर क्राइम से लोगों को बचाया जाए.

साइबर क्राइम के खिलाफ लोगों को किया जा रहा जागरूक

इस मौके पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन और बैंक के अधिकारियों ने एक पोस्टर का भी विमोचन किया. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि साइबर वर्ल्ड में सबसे बड़ी भूमिका बैंक की होती है. अगर बैंक जागरूक करने का प्रयास करेगा तो निश्चित तौर पर लोग उनकी बात को सुनेंगे. इसलिए जोधपुर में पुलिस और बैंक के कर्मचारी मिलकर लोगों को बचाने के लिए जागरूक करेंगे.

पढ़ें-शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- अपराध की राजधानी बना राजस्थान

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी बैंक अपने कस्टमर को फोन कर कभी भी कार्ड नंबर ओटीपी नंबर या खाते की डिटेल नहीं मांगता है. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को ये समझना होगा कि अगर कोई उनसे बैंक खाते से जुड़ी जानकारी आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी फोन कर मांग रहा है तो वो निश्चित तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है ऐसे में फोन काटे और अपना मुंह बंद रखें. अगर उस दौरान भी व्यक्ति वह नहीं खोलेगा तो कभी भी बैंकिंग फ्रॉड का शिकार नहीं हो सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details