जोधपुर.मथुरादास माथुर अस्पताल स्थित शिशु रोग विभाग में (Pediatric Department Mathuradas Mathur Hospital) प्रदेश की पहली 60 बेड की हाईटेक नर्सरी (Pediatric Department High Tech Nursery) तैयार हो गई है. इसके अलावा 114 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू भी तैयार हो गया है. यहां कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बच्चों के उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है. दोनों सुविधाएं नए साल से शुरू हो जाएगी.
कोरोना के दौरान अस्पतालों की व्यवस्थाओं (Hospital arrangements during Corona) को लेकर गुरुवार को संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने इनका दौरा कर जायजा भी लिया. शर्मा ने बताया कि एनआईसीयू बेड पूरी तरह से सेंसर बेस्ड है. नवजात के सभी वाइटल्स ट्रॉली पर लगे सेंसर से डिसप्ले पर नजर आते रहेंगे. इसमें बच्चों को छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे नवजात में संक्रमण का खतरा कम से कम होगा.
यह भी पढे़ं - Mega Vaccination in Jodhpur: जोधपुर में हुआ सघन टीकाकरण, करीब 90 हजार को लगी डोज