राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुुर : आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर...पुलिस कमिश्नर ने ली शांति समिति की बैठक - covid 19 cases in rajasthan

जोधपुर में मंगलवार को त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में आगामी त्योहारों को देखते हुए जोधपुर शहर में किस तरह की व्यवस्था करनी है उस बारे में पुलिस कमिश्नर की ओर से अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
जोधपुर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

By

Published : Oct 20, 2020, 7:33 PM IST

जोधपुर.आगामी दिनों में आने वाले दशहरा, 12 वफात, दीवाली और अन्य त्योहारों को देखते हुए मंगलवार को जोधपुर के पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

इस बैठक में डीसीपी ईस्ट डीसीपी वेस्ट सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. आगामी त्योहारों को देखते हुए जोधपुर शहर में किस तरह की व्यवस्था करनी है उस बारे में पुलिस कमिश्नर की ओर से अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ ही शांति समिति के सदस्यों से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

त्योहारों को देखते हुए दिए गए कई दिशा निर्देश

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए आगामी त्योहारों में किस तरह से व्यवस्था करनी है उस बारे में चर्चा की गई. जहां शांति समिति के सदस्य की ओर से भी अपने अपने सुझाव रखे गए.

पढ़ें-जोधपुर : निगम चुनाव में मास्क भी बन रहा प्रचार का साधन...जानें कैसे

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों में संक्रमण एक दूसरे में तेजी से ना फैले जिसको लेकर भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, डीसीपी धर्मेंद्र यादव सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details