जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लखीमपुर मामले मे केंद्र सरकार पर तंज कसे हैं . उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है, जबकि किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले आरोपी खुले घूम रहे हैं , यही 56 इंच के सीने का नमूना है.
खेड़ा ने कहा कि प्रियंका गांधी उन परिवारों से मिलना चाहती हैं तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इनसे विरोध बर्दाश्त नहीं होता. जिस तरीके से कृषि के काले कानून पास किए गए हैं, वह बताता है कि 56 इंच को लोकतंत्र का ज्ञान नहीं है. देश में अब तक सबसे अज्ञानी प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप 14 करोड़ रोजगार खत्म हुए
मंगलवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए खेड़ा ने आरोप लगाया कि देश में एक साल में 14 करोड़ रोजगार समाप्त हुए हैं. यह एफडीआई की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले अमेजन के अधिकारी ने खुलासा किया कि भारत में 8 हजार करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई. इस पर अमेरिका में जांच शुरू हो गई, लेकिन हमारे देश में कुछ नहीं हो रहा है. इसका नुकसान छोटे व्यापारियों को हो रहा है.
पढ़ें- लखीमपुर हिंसा पर CM गहलोत का जुबानी हमला, कहा- PM मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं योगी आदित्यनाथ, इसलिए हो रही दुर्गति
अमेजन की रिश्व किस-किस में बंटी
खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नजर में सिर्फ दो लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री बताएं कि अमेजन की रिश्वत किस-किस को मिली. इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है. परमवीर सिंह को किसने भगाया, मोदीजी बताएं. विजय माल्या, मेहुल चौकसी के बाद अब परमवीर सिंह, इनका हिसाब किताब कौन देगा.
सारी तस्करी गुजरात से ही क्यों
एअरपोर्ट तो केंद्र सरकार का है, सरकार को जवाब देना चाहिए, जांच करनी चाहिए. परमवरसिंह को कहां भेजा है. यह सब मोदीजी की नाक के नीचे हो रहा है. खेड़ा ने आरोप लगाया कि गुजरात से जहां से गृहमंत्री व प्रधानमंत्री आते हैं वहीं से ही सारी तस्करी क्यों होती है ? 9 जून को ही वहां 25 टन ड्रग्स पोर्ट पर आया और पूरे देश में बंट गया. क्यों बार बार इसी पोर्ट पर ड्रग्स आता है. सारी तस्करी वहीं से क्यों हो रही है. इनके गृह राज्य से युवाओं को बर्बाद करने के लिए ड्रग्स की तस्करी हो रही है. तस्करों को भी आत्मविश्वास है.
सीमावर्ती प्रदेश के मुद्दे पर बोले खेड़ा
पंजाब और राजस्थान सीमावर्ती प्रदेश हैं तो उतराखंड, गुजरात कहां है. खेड़ा ने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा कह रही है कि सीमावर्ती प्रदेश में अस्थिरता नहीं होनी चाहिए. हमने तो लोकतांत्रिक तरीके से सीएम बदला था. लेकिन उतराखंड जो कि चीन की सीमा से लगता महत्वपूर्ण प्रदेश है, वहां पर कितने सीएम बदल दिए. गुजरात व अरुणाचल प्रदेश भी सीमावर्ती प्रदेश हैं.