जोधपुर. रीट के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी पेपर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के अनुसार राजू मांजू गिरोह से जुड़े लोगों ने 2-2 लाख रुपए में डमी पेपर बेचा. खास बात यह है कि जिन लोगों ने पेपर लेकर परीक्षार्थियों को बेचा उनको भी यह पता नहीं था कि पेपर डमी है. यानी कि जो प्रश्न पत्र भेजा गया, उसके प्रश्न परीक्षा में नहीं आए हैं लेकिन इस गिरोह ने डमी पेपर बेचकर लाखों रुपए ऐंठ लिए.
जोधपुर के पाल रोड पर स्थित मंगलदीप अपार्टमेंट से कई लोगों को पेपर व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया. कुछ लोगों को मौके पर बुलाकर पेपर दिखा कर भी सौदे किए गए. लेकिन शनिवार सुबह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को इसकी भनक लग गई. पुलिस ने अपार्टमेंट पर छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक सरकारी शिक्षक व ए वकील का मुंशी भी शामिल है.
पुलिस ने 2 लाख रुपए बरामद किए
पुलिस ने मौके पर 2 लाख रुपए भी बरामद किए है. साथ ही टेलीफोन, इंटरनेट डोंगल, लैपटॉप प्रिंटर वह हरे रंग के कागज पर पेपर के प्रिंट आउट भी बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि 2 लाख रुपए जोधपुर की एक महिला ने पेपर के बदले दिए थे. महिला जोधपुर में परीक्षा दे रही थी.उसका पति उदयपुर में परीक्षा देने गया था. उसे अपार्टमेंट में बुलाकर पेपर दिखाया गया था. उसके बाद व्हाट्सएप पर भेजा गया था.