जोधपुर.पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में अपराधियों का आतंक (Crime in Jodhpur) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने लोगों को पिस्टल लहराकर डराने का प्रयास किया. लोगों ने विरोध किया और पत्थर उठा लिए तो बदमाश कार से भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद वापस आकर फायरिंग की, जिसमें एक गोली एक बुजुर्ग संतोष परिहार के सीने को छूती हुई निकल गई. जिसे अस्पताल ले जाया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की और एक बदमाश को पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बदमाश नशे के आदी (Panic Due to Firing in Jodhpur) बताए जाते हैं. उनके कमरे से स्मैक की पन्निया भी पुलिस ने बरामद हुई है. बाकी की तलाश जारी है.
माता का थान इलाके में हुई फायरिंग... डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि राजू परिहार के मकान में कुछ युवक किराए पर रहते थे. उनकी आज कार हटाने को लेकर बहस हो गई. इस दौरान कहासुनी होने के बाद किराए पर रहने वाले बदमाश बाहर आए और उन्होंने पिस्टल निकाल कर तीन-चार फायर की, जिसमें एक गोली राजू परिहार के भाई को छूकर निकल गई. इस घटना के बाद कमरे पर रहने वाले एक बदमाश को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
बदमाशों के हौसले बुलंद : राजू परिहार ने अपने घर का एक हिस्सा युवक को किराए पर दे रखा था. किराए पर रहने वाले युवक के कमरे पर पीछले कुछ दिनों ये बदमाश आए हुए थे, जिनकी दिल्ली नंबर की कार कई दिनों से गली में खडी थी. राजू परिहार के भाई के यहां चल रहे निर्माण कार्य के चलते बजरी का ट्रैक्टर आया तो रास्ते में खड़ी कार को हटाने के लिए अशोक परिहार ने युवक से कहा कि कार हटाओ. लेकिन काफी देर तक कार नहीं हटी तो विवाद हो गया.
पढ़ें :Jodhpur Police Action: बच्चों का पोर्न वीडियो अपलोड करने वाला शख्स ऐसे हुआ गिरफ्तार
किराए पर रहने वाला युवक नंगे बदन आया और पिस्टल लहराई. लोगों की भीड और विरोध को देखते हुए उसके साथी बदमाश भी बाहर आए, उनकी भी बहस हुई. इस दौरान उन्होंने पिस्टल लहराई और फायर किया. जिसके बाद लोगों ने पत्थर उठाए तो बदमाश (Jodhpur Latest News) कार लेकर चले गए. लेकिन कुछ देर बाद वापस आए और तीन-चार फायर कर दी, जिसमें संतोष परिहार घायल हो गए. फिलहाल, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है.
बिना जानकारी के किराए पर दिया मकान : मकान मालिक राजू परिहार फिलहाल पुलिस को किराए पर रहने वाले युवक की पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया. हालांकि, पुलिस ने उस युवक को पकड़ लिया, जिससे एक अवैध पिस्टल भी बरामद होने की सूचना है. पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश करने में जूटी है. साथ ही डीसीपी ने थानाधिकारी को पूरे इलाके में किराए पर रहने वाले लोगों के वेरिफिकेशन के निर्देश दिए हैं.