राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विजय जुलूस प्रधान को पड़ा भारी, महिला ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप... तीन मामलों में दर्ज हुई रिपोर्ट - jodhpur news

हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायती राज चुनावों (Panchayat Elections 2021 Results) में जोधपुर के कैरू (Kairu Pradhan) से चुनी गई महिला प्रधान (Woman Pradhan) के खिलाफ तीन मामले दर्ज कराए गए हैं. आरोप है कि विजय जुलूस (Victory March) के दौरान कुछ महिलाओं के साथ बदसलूकी (Women Abuse) हुई. अब मामला थाने पहुंच चुका है. महिला प्रधान भाजपा से हैं.

Panchayat Elections 2021 Results
विजय जुलूस निकालना प्रधान को पड़ा भारी

By

Published : Sep 9, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 2:24 PM IST

कैरू (जोधपुर): हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में अनुश्री पूनिया जीतीं (BJP Candidate Victory March) और ग्राम प्रधान के तौर पर उनकी ताजपोशी हुई. नवसृजित केरू पंचायत समिति (Kairu Panchayat Samiti) की पहली प्रधान होने का भी गौरव उन्हें प्राप्त है. इस जीत पर कार्यकर्ताओं ने जोशो जुनून के साथ Victory March निकाला. अब यही जुलूस, प्रधान जी के लिए मुश्किल खड़ा कर रहा है.

सिरोहीः नवनिर्वाचित जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने कुर्सी को नमन करके पदभार ग्रहण किया

प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज

अनुश्री पूनिया (Pradhan AnuShree Poonia) और उनके समर्थकों के खिलाफ राजीव गांधी थाना (Rajiv Gandhi Thana) में तीन अलग-अलग मामले दर्ज करा दिए गए हैं. सभी मामले बुधवार देर शाम विजय जुलूस (Victory March) को लेकर आपस में हुए विवाद के बाद दर्ज कराए गए. इनमें से एक किसी महिला ने दर्ज कराया है. कथित तौर पर उसने अनुश्री पूनिया समर्थकों पर अपनी बहू-बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों प्रकरण में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है जिनका अनुसंधान किया जा रहा है.

आरोप है कि बुधवार शाम को अनुश्री पूनिया के सर्मथक अपनी नेता की जीत को सेलिब्रेट करने के लिए विजय जुलूस निकाल रहे थे. इस दौरान पंचायत समिति (Panchayati Raj Election 2021) क्षेत्र के देदीपानाडा, बैरू और महादेव नगर में प्रधान के समर्थकों की विपक्षी लोगों के साथ कहासुनी हो गई. ये कहासुनी कई जगह मारपीट में तब्दील हो गई.

तीन लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

महादेव नगर निवासी महिला ने अपनी बहू और बेटी के साथ अभद्र व्यवहार (Misbehave During Victory March) का आरोप लगाया. दूसरी रिपोर्ट जैताराम ने दर्ज कराई, उसने अपने खिलाफ जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट का आरोप लगाया. तीसरी रिपोर्ट ओमप्रकाश जाट ने अपने परिजनों के साथ मारपीट करने और सरकार के जुलूस न निकालने के आदेश की अवहेलना करने को लेकर पंजीकृत कराई.

पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में प्रधान अनुश्री पूनिया और उनके समर्थकों झूमरलाल लोल, भूराराम लोल, दोधाराम, गणपत व अन्य के विरुद्ध मामले दर्ज किए हैं.

गौरतलब है कि सरकार ने चुनाव के बाद विजय जुलूस पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके, बुधवार को बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और Victory March निकाला. अनुश्री भाजपा प्रत्याशी हैं और इस पूरे प्रकरण पर फिलहाल उनकी और कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details