जोधपुर.जिले में भाजपा के नेताओं की आपसी खींचतान का असर पंचायत चुनाव पर साफ नजर आ रहा है. आलम यह है कि नेताओं के आपस की प्रतिस्पर्धा ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ दिया है. शेरगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 14 के टिकट को लेकर पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री शेखावत के बीच घमासान मचा था.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: बेनीवाल की RLP बिगाड़ेगी जोधपुर में भाजपा और कांग्रेस की गणित
बताया जा रहा है कि वह टिकट केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के हस्तक्षेप से विशनसिंह को दिया गया. विशन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी भगवान सिंह तेना के सामने अपना पर्चा ही वापस ले लिया और कांग्रेस प्रत्याशी को निर्विरोध चुनाव जितवा दिया. इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद से भाजपा संगठन भी सकते में है. फिलहाल, कोई पदाधिकारी इस घटनाक्रम पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.