राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिस टिकट को लेकर शेखावत और राठौड़ में खींचतान हुई उस उम्मीदवार ने पर्चा लिया वापस, कांग्रेस को मिली जीत - Rajasthan News

जोधपुर में जिस टिकट को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व विधायक बाबूसिंह के बीच खींचतान हुई, उस उम्मीदवार ने पर्चा वापस लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार को निर्विरोध जीता दिया. भाजपा की आपसी खींचतान ने कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ दिया.

Panchayat Election, Rajasthan News
पंचायत चुनाव

By

Published : Aug 19, 2021, 12:28 PM IST

जोधपुर.जिले में भाजपा के नेताओं की आपसी खींचतान का असर पंचायत चुनाव पर साफ नजर आ रहा है. आलम यह है कि नेताओं के आपस की प्रतिस्पर्धा ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ दिया है. शेरगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 14 के टिकट को लेकर पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री शेखावत के बीच घमासान मचा था.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: बेनीवाल की RLP बिगाड़ेगी जोधपुर में भाजपा और कांग्रेस की गणित

बताया जा रहा है कि वह टिकट केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के हस्तक्षेप से विशनसिंह को दिया गया. विशन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी भगवान सिंह तेना के सामने अपना पर्चा ही वापस ले लिया और कांग्रेस प्रत्याशी को निर्विरोध चुनाव जितवा दिया. इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद से भाजपा संगठन भी सकते में है. फिलहाल, कोई पदाधिकारी इस घटनाक्रम पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.

10 वार्डों में डूबी भाजपा की लुटिया

पंचायत समिति चुनाव के तहत पूरी हुई नामांकन प्रक्रिया के बाद भाजपा की अलग-अलग पंचायत समितियों में 10 वार्डों में लुटिया डूब गई है. इनमें बालेसर पंचायत समिति में वार्ड संख्या 3, 10 और 16 के भाजपा उम्मीदवारों ने पर्चे वापस लेकर कांग्रेस को निर्विरोध जितवा दिया. इसी तरह फलोदी के वार्ड संख्या 1, 4, 6 और 7 में भी यही हुआ.

इसके अलावा बाप पंचायत समिति के वार्ड संख्या 3 और पीपाड़ के वार्ड संख्या 13 में भी कांग्रेस उम्मीदवार को निर्विरोध जीत मिली. इतना ही नहीं बाबू सिंह राठौड़ और शेखावत के वर्चस्व की लड़ाई वाले बालेसर पंचायत समिति के जिला परिषद के वार्ड संख्या 7 से भाजपा के उम्मीदवार पुष्पा कमर द्वारा नाम वापस लिए जाने से कांग्रेस का जिला परिषद में भी निर्विरोध खाता खुल गया. यहां वार्ड संख्या 7 से नेहा चौधरी विजय घोषित कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details