राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साल 1971 में पाक को दंड दिया गया था तो आज क्यों नहीं दिया जा सकता : तोगड़िया - Pakistan was punished in 1971

प्रवीण तोगड़िया ने JNU विवाद पर कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है और सरकार को अपना यह दायित्व निभाना चाहिए. वहीं CAA पर सरकार का समर्थन किया और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही. मीडिल ईस्ट में बिगड़ते हालात पर तोगड़िया ने सरकार से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.

pakistan-was-punished-in-1971-so-why-cant-it-be-given-today-togadia
प्रवीण तोगड़िया ने JNU विवाद पर कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है

By

Published : Jan 9, 2020, 6:20 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:01 AM IST

जोधपुर.अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है और सरकार को अपना यह दायित्व निभाना चाहिए. विश्विद्यालय में राजनीति को तोगड़िया ने सही बताते हुए कहा कि सवाल सिर्फ सुरक्षा है, जिसे सरकार को देना चाहिए. बुधवार देर शाम को जोधपुर आए प्रवीण तोगड़िया ने पावटा क्षेत्र में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की एक सभा को भी संबोधित किया.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए तोगड़िया ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है. जिससे की लाखों की संख्या में कष्ट भोग कर भारत आने वाले हिंदुओं को नागरिकता मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्य लंबित था, इसे नरेंद्र भाई की सरकार ने पूर्ण किया है.

प्रवीण तोगड़िया ने JNU विवाद पर कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है

इसका हम समर्थन करते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि इन हिंदू शरणार्थियों को प्रताड़ित करने वाले पाकिस्तान को भी भारत दंड दे जिससे उसे सबक मिले क्योंकि देश के बंटवारे के समय हुए समझौते में भारत ने अपने यहां मुसलमानों की रक्षा की लेकिन पाकिस्तान ने अपना वादा नहीं निभाया. उन्होंने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश बना कर 1971 में दंड दिया गया था तो आज क्यो नही दिया जा सकता.

तोगड़िया ने कहा कि देश में चार लाख कश्मीरी हिंदू भी शरणार्थी जीवन जी रहे हैं उन्हें भी वापस कश्मीर में बसाने के लिए काम होना चाहिए. लेकिन इस देश में हिंदू ही सुरक्षित नहीं है अगर इस देश का हिंदू सुरक्षित नहीं है तो पाकिस्तान से आने वाले हिंदू जिन्हें नागरिकता मिल रही है. वह कैसे सुरक्षित रहेंगे इसलिए जरूरी है कि पहले हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों को दंड मिले.

पढ़ें : जिसे लोग कबाड़ समझकर फेंक देते हैं उसे नायाब रूप देते हैं जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर

राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब राजस्थान सरकार को ही देना होगा. खाड़ी देशों में उत्पन्न हुए संकट के सवाल पर तोगड़िया ने कहा कि मध्य एशिया के लोगों ने पूरी दुनिया के लोगों पर हमले किए है. इससे कोई भी वंचित नहीं है चाहे वह क्रिश्चियन हो यहूदी हो भारतीय हो. अब अगर कोई जिहादी आंतकवाद को समाप्त करने की ओर आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया उसके पीछे खड़ी हो जाएगी.

Last Updated : Jan 9, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details