जोधपुर.भारत सरकार ने 6 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई तो पाकिस्तान ने भारत के साथ संबंध तोड़ते हुए भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन अपनी तरफ से बंद कर दिया. जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से पाकिस्तान के खोखरापार तक चलने वाली थार एक्सप्रेस का संचालन भी पाकिस्तान ने बंद कर दिया. यह साल 2019 का बड़ा अतंराष्ट्रीय घटनाक्रम रहा.
इस ट्रेन के बंद होने से कम किराए में पाकिस्तान से भारत आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. खास तौर से पाकिस्तान में धार्मिक और सामाजिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आने वाले हिंदूओं के लिए परेशानी बढ़ गई है. इस ट्रेन के बंद होने से पाकिस्तान से कोई भी नहीं आ पा रहा है. इसके अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के मुस्लिमों को थार एक्सप्रेस बहुत किफायती यात्रा करवाती थी. लेकिन पाकिस्तान कि तरफ से अपनी तरफ से पहले समझौता एक्सप्रेस के साथ-साथ थार एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया गया.
पढ़ेंः भोपालगढ़ में मॉटिवेशनल सेमिनार, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दिए टिप्स