जोधपुर. एक और जहां संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से जून और जुलाई में पाकिस्तान होते हुए भारत तक टिड्डियों के बडे दल पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के टिड्डी नियंत्रण से जुडे संगठन के लोग गुरुवार को प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं हुए.
यह बैठक मुनाबाव (बाड़मेर) में होनी थी. अंतिम समय तक भारत के प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान के लोगों का इंतजार किया, लेकिन उनके नहीं आने से बैठक रद्द करनी पड़ी. टिड्डी नियंत्रक संगठन जोधपुर के संयुक्त निदेशक संजय आर्य ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से यह जानकारी दी गई कि उनके विदेश मंत्रालय द्वारा बैठक के लिए अनुमति नहीं मिलने से वे बैठक में शामिल नहीं हो सकते. जबकि गत माह ही 18 जून को होने वाली अंतराष्ट्रीय टिड्डी नियंत्रण को लेकर होने वाली इस बैठक की जानकारी दी गई थी.
पढ़ेंःबाड़मेर: शहर में टिड्डियों का आतंक, सरकारी इंतजाम फेल...सुनिए लोगों की पीड़ा