राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डी नियंत्रण बैठक के लिए पाक विदेश मंत्रालय ने अपने अधिकारियों को नहीं दी अनुमति, बैठक हुई रद्द

संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से जून और जुलाई में पाकिस्तान होते हुए भारत तक टिड्डियों के बडे दल पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के टिड्डी नियंत्रण से जुडे संगठन के लोग गुरुवार को प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं हुए. यह बैठक मुनाबाव (बाड़मेर) में होनी थी.

Locust control meeting, jodhpur news
पाक विदेश मंत्रालय ने अपने अधिकारियों को नहीं दी अनुमति

By

Published : Jun 19, 2020, 7:43 PM IST

जोधपुर. एक और जहां संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से जून और जुलाई में पाकिस्तान होते हुए भारत तक टिड्डियों के बडे दल पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के टिड्डी नियंत्रण से जुडे संगठन के लोग गुरुवार को प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं हुए.

पाक विदेश मंत्रालय ने अपने अधिकारियों को नहीं दी अनुमति

यह बैठक मुनाबाव (बाड़मेर) में होनी थी. अंतिम समय तक भारत के प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान के लोगों का इंतजार किया, लेकिन उनके नहीं आने से बैठक रद्द करनी पड़ी. टिड्डी नियंत्रक संगठन जोधपुर के संयुक्त निदेशक संजय आर्य ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से यह जानकारी दी गई कि उनके विदेश मंत्रालय द्वारा बैठक के लिए अनुमति नहीं मिलने से वे बैठक में शामिल नहीं हो सकते. जबकि गत माह ही 18 जून को होने वाली अंतराष्ट्रीय टिड्डी नियंत्रण को लेकर होने वाली इस बैठक की जानकारी दी गई थी.

पढ़ेंःबाड़मेर: शहर में टिड्डियों का आतंक, सरकारी इंतजाम फेल...सुनिए लोगों की पीड़ा

भारत की ओर से बैठक नहीं होने की जानकारी संयुक्त् राष्ट्र संघ के खाद्य और कृषि संगठन को दी गई है. दरअसल टिड्डियों की मौजूदगी से जुड़ी जानकारी देने के लिए दोनों देशों के बीच जून से नवंबर माह तक बैठक होती है. एक बैठक भारत के मुनाबाव और दूसरी बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में होती है. भारत ने दस दिन पहले ही पाकिस्तान को इस बैठक की जानकारी दे दी थी, लेकिन बुधवार देर रात तक कोई जवाब नहीं मिलने से बैठक रद्द करनी पड़ी.

पढ़ेंःभीलवाड़ा : शहरी क्षेत्र में पहली बार टिड्डी दल का हमला, तालियां और थालियां बजाकर भगाने की कोशिश

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच तनाव पूर्ण संबंध के साथ पाकिस्तान भी चीन की शह पर काम करता है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण बैठक में पाकिस्तान का शामिल नहीं होने को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details