राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: पाक विस्थापितों को अब भी नागरिकता का इंतजार...ऐसे कर रहे गुजर-बसर - राजस्थान न्यूज

देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस बार आजादी का पर्व ज्यादा ही जोशीला होगा. क्योंकि कश्मीर पर सरकार ने जो बड़ा फैसला लिया. इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान में जुल्मों सितम से परेशान होकर भारत आए लेकिन यहां भी उनको अभी भारतीय होने की पहचान नहीं मिल पाई है.

Pakisthan Refugee, पाक विस्थापित हिंदू

By

Published : Aug 14, 2019, 10:49 PM IST

जोधपुर.पाकिस्तान से धार्मिक वीजा पर भारत आए पाक हिंदुओं को सरकार ने भले ही यहां रूकने दिया है. लेकिन इसके आगे कुछ नहीं हो रहा है. जोधपुर में ही हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं. जिनकों दशक से अपनी नागरिकता का इंतजार है. इसके अभाव में ना तो वे घर बना पा रहे हैं और ना ही नौकरी कर पा रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन सभी पाक विस्थापितों की मांग है कि सरकार हमें भी इन परेशानियों से स्वतंत्र करें, जिससे वे मुख्य धारा में शामिल हो सकें.

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: राजस्थान के पहले परमवीर चक्र विजेता पीरूसिंह के साहस की कहानी

पाकिस्तान में डॉक्टरी की पढ़ाई करते समय सरकारी एंजेंसियों से बचने के लिए भारत आए भागचंद बताते हैं कि एमबीबीएस के चौथे साल की पढ़ाई करते समय भारत आया था. आज पांच साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी नागरिकता नहीं मिली है. पढाई भी काम नहीं आई, विस्थापितों के लिए काम कर रही एक संस्था के लिए काम कर अपना जीवन यापन कर रहे है.

पाक विस्थापितों को अब भी नागरिकता का इंतजार...ऐसे कर रहे गुजर-बसर

कराची में अपना जमा जमाया कारोबार छोड़कर आए सुजानमल एक छोटी सी किराणा की दुकान से जिंदगी चला रहे हैं. जोधपुर के चौखा क्षेत्र के पाक विस्थापितों की बस्तियों के बुरे हाल है. ज्यादातर में ना तो पक्की फर्श है और ना ही पक्की छत. इन्हें उम्मीद है कि एक दिन हमें भी भारत में सामान्य नागरिकों जैसी सुविधाएं व पहचान मिलेगी. पाक से आए यह ज्यादातर विस्थापित भील हे जो आदिवासी कहलाते हैं.

कच्चे फर्श व कच्ची छत के नीचे सैंकड़ों पाक विस्थापित हिंदू अपने दिन निकाल रहे हैं. सुकून इस बात का ही है कि वे सुरक्षित हैं. पाक विस्थापितों की सबसे बड़ी समस्या है नागरिकता मिलने में देरी. हालांकि यह सरकारी प्रक्रिया है जिसमें सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होती है. लेकिन इस दौरान ऐसी स्थितियां भी आती है. जिसमें पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो जाती है. इसे बढ़ाने लिए पाक दूतावास में पांच हजार रुपए प्रति व्यक्ति फीस लगती है. जिसके चलते कई परिवार तो आवेदन हीं नहीं कर पाते हैं और उनकी नागरिकता लंबी हो जाती है.

पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: आजादी के बाद से अब तक भारत में शिक्षा के क्षेत्र में क्या-क्या हुए बदलाव

पाक विस्थापित हिंदू अपनी धार्मिक आजादी व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान से लगतार आ रहे हैं. ज्यादातर धार्मिक वीजा पर आते हैं जो बाद में भारत में ही रूक जाते हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इनके लिए एक पहचान जारी करें जो नागरिकता मिलने तक काम आती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details