राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असर: जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान पाक विस्थापितों को भी मिलेगी सरकारी सहायता

जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान पाक विस्थापितों को सरकार की तरफ से तैयार भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी. इसको लेकर कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देश दिए है. हालांकि अबतक इन्हें किसी तरह की सहायता नहीं मिल रही थी. ईटीवी भारत ने इसको लेकर खबर प्रसारित की, जिसके बाद सरकार ने इस ओर ध्यान दिया.

Pak migrants will get government assistance ,  government assistance to pak migrants, पाक विस्थापितों को राशन, पाक विस्थापितों की मदद
पाक विस्थापितों को भी मिलेगी सरकारी सहायता

By

Published : Apr 9, 2020, 8:47 PM IST

जोधपुर. कोरोना संकट के दौरान रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए संघर्ष कर जोधपुर में रह रहे 4000 से अधिक पाक विस्थापितों को भी सरकार से सहायता मिलेगी. इसके लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं.

पाक विस्थापितों को भी मिलेगी सरकारी सहायता

कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि शहर के आस पास रहने वाले लोगों को भी भोजन सहायता पहुंचाने के लिए नगर निगम ने सूची तैयार की है. इसमें पाक विस्थापितों को भी शामिल किया गया है. उन्हें अभी लॉकडाउन के दौरान अन्य लोगों की तरह पका हुआ भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये पढे़ंःजोधपुर: SBI के कर्मचारियों ने कोविड-19 राहत कोष में जमा करवाएं 5 लाख रुपए

गौरतलब है कि, जोधपुर शहर में चार अलग-अलग बस्तियों में 4000 से ज्यादा पाक विस्थापित हिंदू रह रहे हैं. इनमें कईयों को अभी नागरिकता भी नहीं मिली है. इन पाकिस्तानी हिंदुओं को लॉकडाउन के 15 दिनों में भी एक बार भी सरकारी सहायता नहीं पहुंचाई गई. केवल मात्र गैर सरकारी संगठन की सहायता से ही इनका जीवन चल रहा है.

ईटीवी भारत ने इस पूरे मसले की खबर प्रसारित की. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम को निर्देश दिए कि, वह आगे से पाक विस्थापितों की बस्तियों तक भी सभी आवश्यक सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करें. जोधपुर के चोखा, गंगाना, सूरसागर और गोकुल जी की प्याऊ के आसपास पाक विस्थापित हिंदू निवास करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details