राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर रेल मंडल ने निभाई जिम्मेदारी...ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को पहुंचाया भीलड़ी - ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन पहुंची भीलड़ी

कोरोना का दूसरा लहर कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा मौते के आंकड़े देखकर लगाया जा सकता है. जहां इस आंकड़े को कम करने के लिए और संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन देने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को रिकॉर्ड समय में फलौदी से 06:00 बजे रवाना होकर 15:44 बजे पर भीलड़ी पहुंचाया गया.

Oxygen reaches the green corridor, ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन पहुंची भीलड़ी
ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन पहुंची भीलड़ी

By

Published : Apr 25, 2021, 8:06 AM IST

जोधपुर. रेल डिवीजन ने वैश्विक महामारी के बीच ऑक्सीजन की महत्ता को देखते हुए रेलवे ट्रैक का खाली कॉरिडोर बनाकर ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को रिकॉर्ड समय में फलौदी से 06:00 बजे रवाना होकर 15:44 बजे पर भीलड़ी पहुंचाया. ऑक्सीजन लेने जा रहे ट्रेन पर लगातार निगरानी रखते हुए अहमदाबाद मंडल को सौंपा.

ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन पहुंची भीलड़ी

खाली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद डिवीजन में साबरमती यार्ड तक पहुंचेगी और वहां ऑक्सीजन टैंकरों से भरी जाएगी. ट्रेन के चलने की निगरानी विभागीय अधिकारियों और परिचालन कर्मचारियों की ओर से बारीकी से की गई थी. इसने औसत 45.2 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त करते हुए भीलड़ी तक का सफर 9 घंटे 44 मिनट में तय किया.

पढ़ें-जयपुर : कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार और परिवहन का खर्च वहन करेगा नगरीय निकाय

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने परिचालन विभाग, ट्रेन के रनिंग स्टाफ और सभी संबंधित रेल कर्मचारियों को शाबाशी देते हुए इसी उत्साह से कार्य करते रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details