जोधपुर. जिले के ओसियां थाना क्षेत्र के लूट के प्रकरण में लंबे समय से वांछित हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी कैलाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में हुई कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हिस्ट्रीशीटर अपराधी कैलाश के विरुद्ध जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों के अलग अलग थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक फिरौती, लूट, नकबजनी, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब रखने व मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं.
आरोपी कैलाश गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र की तरफ छुपकर लम्बे समय से फरारी काट रहा था. जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक शर्मा व ओसियां वृताधिकारी दिनेश कुमार मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में उक्त अपराधी की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई.
विशेष टीम को शनिवार को आरोपी के गांव में होने की सूचना मिली, जिस पर थानाधिकारी डेलू के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा गठित घेराबंदी की, मगर इसी दौरान हार्डकोर अपराधी का पीछा करते हुए थाना ओसियां की सरकारी बोलेरो कैंपर गाड़ी असंतुलित हो गई और उसमें सवार पुलिस जवानों की चोटें आईं. इस कारण अपराधी कैलाश मौके से भागने में सफल रहा. वहीं सोमवार को पुलिस ने मुखबिर व तकनीकी सूचना तंत्र के कारण कैलाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने पूर्व में साथी अपराधी महिपाल की गिरफ्तारी कर लूट की राशि बरामद कर ली थी.
पढ़ें-वृद्धा की हत्या कर लूटे आभूषण, एफएसएल यूनिट ने जुटाए साक्ष्य
बता दें कि ओसियां थाने के हार्डकोर अपराधी कैलाश व उसके साथी महिपाल ने 5 नवम्बर 2020 को चेराई गांव में एक दुकान में घुसकर गल्ले में से नकदी लूट ली और फरार हो गया. इस प्रकरण में उक्त अपराधी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. वहीं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, कांस्टेबल विक्रम सिंह, भीरमराम व स्पेशल टीम के प्रभारी अमानाराम, हेड कांस्टेबल चिमनाराम, देवाराम, कमांडो मोहनराम व भवानीराम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
सीकर जिले के फतेहपुर में सदर थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.