राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व पर्यावरण दिवस पर जोधपुर शहर में लगाया गया कचरे से आर्गेनिक खाद बनाने का प्लांट

विश्वपर्यावरण दिवस पर जोधपुर शहर के एक निजी संस्थान ने कचरे से आर्गेनिक खाद बनाने का प्लांट लगाया है. महापौर घनश्याम ओझा ने इस प्लांट का शुभारंभ किया.

By

Published : Jun 5, 2019, 9:32 PM IST

विश्व पर्यावरण दिवस पर जोधपुर शहर में लगाया गया कचरे से आर्गेनिक खाद बनाने का प्लांट

जोधपुर. विश्वपर्यावरण दिवस पर जोधपुर शहर के एक निजी संस्थान ने कचरे से आर्गेनिक खाद बनाने का प्लांट लगाया है. महापौर घनश्याम ओझा ने इस प्लांट का शुभारंभ किया. यह प्लांट प्रतिदिन 500 किलो कचरे का निस्तारण करेगा. इससे 50 किलो से ज्यादा आर्गेनिक खाद बनेगी, जिसे संस्थान अपने परिसर में हरियाली बढ़ाने के काम में लेगा, साथ ही ज्यादा होने पर अपने स्टाफ को देगा.

संस्थान के ने बताया कि जोधपुर में हमारा पहला संस्थान है. जिसने वेस्ट से आर्गेनिक खाद बनाने के लिए यह प्लांट लगाया है. हमारा प्रयास है कि हम जोधपुर के पर्यावरण को स्वस्थ्य रखने में भागीदार बनें. महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के निर्देश है कि जिस सभी संस्थान में अगर सौ किलो से ज्यादा ठोस कचरा निकलता है उन्हें अपने परिसर में ही निस्तारण का प्लांट लगाना होगा. उल्लेखनीय है कि जोधपुर शहर देश के प्रदूषित शहरों में अग्रणी स्थान पर शुमार है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर जोधपुर शहर में लगाया गया कचरे से आर्गेनिक खाद बनाने का प्लांट

अगर शहर में संचालित निजी व सरकार संस्थान जिनसे प्रतिदिन सैंकडों किलो कचरा निकलता है वे अपने अपने प्लांट लगा लेते हैं तो शहर के प्रदूषण को स्वस्थ्य रखनें बड़ा योगदान कर सकेंगे. नगर निगम इसको लेकर आने वाले दिनों में कार्य योजना बनाकर काम शुरू करने वाला है. जिससे कचरे का उत्पादन परिसर में ही निस्तारण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details