जोधपुर. जिले रविवार को सेंट्रल जेल में पुलिस ने जेल प्रशासन के संयुक्त तलाशी अभियान में एक बंदी के पास से अफीम मिली है. जिसके बाद जेल प्रशासन ने कैदी के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है.
बार फिर सुर्खियों में जोधपुर सेंट्रल जेल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी दरजाराम ने बताया कि जोधपुर पुलिस व जेल प्रशासन का संयुक्त तलाशी अभियान जो लगातार चल रहा है. उसके तहत रविवार को सघन तलाशी शुरू की गई. इस दौरान जेल वार्ड में कैदी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 14 ग्राम अफीम बरामद हुई है.
बंदी से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है. गौरतलब है कि जोधपुर सेंट्रल जेल में कुछ समय पहले गुप्तांग में 6 मोबाइल डालकर ले जाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. जिसके बाद से लगातार पुलिस जेल में उच्च तलाशी ले रही है.
पढ़ें:बाड़मेर: विवाहिता ने भाजपा पार्षद और उसके साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप, मामला दर्ज
इस दौरान भी कई बार आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है. हालांकि लगातार तलाशी अभियान चलने से जेल में मोबाइल पर नियंत्रण लगा है, लेकिन अब अफीम मिलने से एक बार फिर जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. बता दें कि जोधपुर की सेंट्रल जेल देश की सबसे सुरक्षित जेलों में शामिल है.