राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट- 2020: जोधपुर के बाशिदों ने कहा- बजट की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की जरूरत

शनिवार को पेश हुये बजट-2020 को लेकर लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है, जहां जोधपुर के लोगों ने कहा कि बजट में घोषणाएं तो बहुत हुई है, लेकिन, जब तक इनको धरातल पर नहीं लाया जायेगा, तब तक लोगों को इनका लाभ नहीं मिलेगा.

Jodhpur news, जोधपुर न्यूज
जोधपुर की जनता बोली, घोषणाएं जमीन पर उतरी जरूरी

By

Published : Feb 1, 2020, 7:06 PM IST

जोधपुर. शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया, जिसको लेकर प्रदेश के लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने के मिल रही है. जहां जोधपुर के लोगों ने इसे सभी वर्ग का ध्यान रखने वाला बजट बताया, लेकिन कहा कि ये घोषणाएं जमीन पर नहीं उतरती तो बजट से जनता को कोई लाभ नहीं है.

जोधपुर की जनता बोली, घोषणाएं जमीन पर उतरी जरूरी

केंद्रीय बजट पर जिले की जनता का कहना है कि सरकार ने लोक लुभावनी घोषणाएं तो बहुत की है, लेकिन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जाना बहुत जरूरी है.लोगों का कहना है कि सरकार ने जिस तरीके से टैक्स में छूट देने की घोषणा की है, क्या वह वाकई लागू होगी. लोगों का कहना है कि इसमें कई तरह के छुपे हुए नियम कानून होंगे.

पढ़ेंःबजट 2020 : राजस्थान की जनता ने 25 सांसद जिताए, फिर भी मिली निराशा- मंत्री सालेह मोहम्मद

वहीं प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों का कहना है कि बजट घोषणा 5 सालों में बहुत हुई है, लेकिन धरातल पर नहीं लागू हुई है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि अपने इस बजट की घोषणाओं को लागू करें, जिससे कि आमजन को फायदा मिल सके.

लोगों ने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए की गई घोषणा के साथ ही बैंक में जमा धनराशि का बीमा, ग्रामीण क्षेत्र के लिये की गई घोषणाएं महत्वपूर्ण है. किसानों को लेकर जो सरकार ने कदम उठाने की बात कही है वह अगर लागू होते हैं तो किसानों का फायदा होगा. इसी तरह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार ने जो प्लान बनाया है, उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की आवश्यकता रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details