राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट 2020: कांग्रेस ने बताया नीति हीन, तो भाजपा के लिये विकासशील बजट - जोधपुर न्यूज

केंद्रीय बजट को पेश करने के बाद से ही सभी की भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. जहां जोधपुर में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बजट में सिर्फ लोक-लुभावनी घोषणाएं हैं, इसमें किसी भी तरह की स्पष्ट नीति नहीं बताई गई है. वहीं प्रदेश भाजपा ने इसे विकासशील बजट करार दिया.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
केंद्रीय बजट पर कांग्रेस बोली मुख्य समस्याएं गौण की

By

Published : Feb 1, 2020, 8:00 PM IST

जोधपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर जोधपुर में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बजट पूरी तरह से मायूस करने वाला है. देश की प्रमुख समस्या बेरोजगारी को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं बताई गई है. उनका कहना है कि इस बजट से शेयर मार्केट भी गिर गया.

केंद्रीय बजट पर कांग्रेस बोली मुख्य समस्याएं गौण की

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि जो उम्मीद इस बजट से की जा रही थी ये उस पर खरा नहीं उतरता है. किसी भी वर्ग को पूरी तरह से संतुष्ट करने के बजाय सिर्फ लोक लुभावनी बातें की गई है.

वहीं जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी कहा कि यह बजट भाषण सबसे लंबा था और यह कोरा भाषण ही रह गया है. किसी भी तरह की आंकड़ों की सच्चाई नहीं दिखाई गई है, सिर्फ बातों का बजट है. मनरेगा में बजट की कमी करना ग्रामीण क्षेत्र के लिए नुकसानदेह है.

पढ़ें- बजट 2020: युवाओं की दरकार- बेरोजगारी और महंगाई कम करे मोदी सरकार

दूसरी ओर शहर भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा कि बजट पूरी तरह से विकासशील है. महिलाओं के लिए बड़ा फंड सरकार ने घोषित किया है. बेरोजगारों की परेशानी को देखते हुए पूरे देश की बैंकिंग भर्ती की परीक्षा एक साथ होगी यह व्यवस्था भी लागू की जा रही है.

किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड को और सरल किया गया है. इसके अलावा किसान की वह उपज जिससे जल्द से जल्द बाजार मिलना चाहिए, उसके लिए किसान रेल का भी प्रावधान किया है. देश के औद्योगिक विकास के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है. स्लैब टैक्स में जिस तरीके से मध्यम वर्ग को राहत दी है, उसका लाभ भी जनता को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details