जोधपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर जोधपुर में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बजट पूरी तरह से मायूस करने वाला है. देश की प्रमुख समस्या बेरोजगारी को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं बताई गई है. उनका कहना है कि इस बजट से शेयर मार्केट भी गिर गया.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी ने बताया कि जो उम्मीद इस बजट से की जा रही थी ये उस पर खरा नहीं उतरता है. किसी भी वर्ग को पूरी तरह से संतुष्ट करने के बजाय सिर्फ लोक लुभावनी बातें की गई है.
वहीं जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी कहा कि यह बजट भाषण सबसे लंबा था और यह कोरा भाषण ही रह गया है. किसी भी तरह की आंकड़ों की सच्चाई नहीं दिखाई गई है, सिर्फ बातों का बजट है. मनरेगा में बजट की कमी करना ग्रामीण क्षेत्र के लिए नुकसानदेह है.