जोधपुर.पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम को लेकर बुधवार को जोधपुर पुलिस लाइन में बैठक आयोजित की गई. जहां बैठक में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की विभिन्न थानों में तैनात बाल कल्याण अधिकारी, सीडब्ल्यूसी के पदाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ ही चाइल्ड लाइन सहित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, बैठक के दौरान डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार 1 मार्च से 31 मार्च तक खासतौर से गुमशुदा बच्चों की तलाश और बाल श्रम की रोकथाम को लेकर विशेष फोकस रखा जाएगा. इसको लेकर जेजे बोर्ड बाल कल्याण समिति बाल अधिकारिता विभाग, किशोर गृह, बालिका गृह, महिला बाल विकास विभाग, सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, चाइल्डलाइन के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.