राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बालश्रम और गुमशुदा बच्चो को ढूंढने के चलाया ऑपरेशन आशा-1, पुलिस लाइन में हुई मीटिंग - . Campaign to stop child labor

जिले में बुधवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम के तहत बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक में डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार 1 मार्च से 31 मार्च तक खासतौर से गुमशुदा बच्चों की तलाश और बाल श्रम की रोकथाम को लेकर विशेष फोकस रखा जाएगा.

ऑपरेशन आशा प्रथम के तहत बैठक का आयोजन, Meeting organized under Operation Asha-I
ऑपरेशन आशा प्रथम के तहत बैठक का आयोजन

By

Published : Mar 4, 2020, 3:20 PM IST

जोधपुर.पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन आशा प्रथम को लेकर बुधवार को जोधपुर पुलिस लाइन में बैठक आयोजित की गई. जहां बैठक में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की विभिन्न थानों में तैनात बाल कल्याण अधिकारी, सीडब्ल्यूसी के पदाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ ही चाइल्ड लाइन सहित विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ऑपरेशन आशा प्रथम के तहत बैठक का आयोजन

वहीं, बैठक के दौरान डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार 1 मार्च से 31 मार्च तक खासतौर से गुमशुदा बच्चों की तलाश और बाल श्रम की रोकथाम को लेकर विशेष फोकस रखा जाएगा. इसको लेकर जेजे बोर्ड बाल कल्याण समिति बाल अधिकारिता विभाग, किशोर गृह, बालिका गृह, महिला बाल विकास विभाग, सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, चाइल्डलाइन के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.

पढ़ें-नागौर के मकराना में नकाबपोश बदमाशों ने 2 युवकों पर की फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

जहां यह बताया गया कि इस अभियान के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाने और गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश और बाल श्रम की रोकथाम को लेकर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान अभियान के सफल संचालन क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागों में आपसी तालमेल और सामंजस्य को लेकर चर्चा की गई. जिससे गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश और बाल श्रम रोकने हेतु अभियान के तहत कार्रवाई की जाए.

मीटिंग के दौरान सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट के बारे में भी जानकारी दी गई. वेबसाइट के माध्यम से गुमशुदा बच्चों के बारे में जानकारी भी हासिल की जा सकती है. साथ ही संबंधित इलाके में अगर कोई बच्चा गुमशुदा है तो उसकी फोटो अपलोड कर वेबसाइट के जरिए सभी को इस बारे में जानकारी भी दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details