जोधपुर. आरबीआई द्वारा यस बैंक में जमा धनराशि की निकासी की सीमा तय करने के बाद इस बैंक के ग्राहकों को बैंक के दिवालिया होने का अंदेशा हो गया है. इसके चलते जोधपुर में गुरुवार रात को एटीएम पर लोग पहुंचने लगे और राशि विड्रॉ करने लगे, लेकिन परेशानी इस बात की थी कि एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहे थे.
बता दें, कि लगातार तीन से चार बार कोशिश करने पर सिर्फ 10 हजार रुपए विड्रॉ हो रहे थे. इसके अलावा यस बैंक के एटीएम कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम में चलने से बंद हो गए. वहीं, बैंक में खाताधारक जय ने बताया कि उनके करंट और सेविंग अकाउंट दोनों यहीं पर है. जब से आरबीआई के निकासी की लिमिट तय करने की जानकारी मिली. उसके बाद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रांजैक्शन नहीं हो रहे हैं. ट्रांजैक्शन तो दूर की बात है, पासवर्ड मैच नहीं हो रहे हैं और लॉगिन नहीं हो रहा है.