जोधपुर.प्रदेश में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के महामंदिर पुलिस थाने में दर्ज हुआ. जहां पंचायत राज विभाग में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी को किसी शातिर ठग ने 3 बार फोन कर उसके खाते से 17 हजार रुपए निकाल लिए.
पढ़ेंःअलवर : नीमराणा ज्वैलरी लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार...पौने दो करोड़ के गहने बरामद
बैंक अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आने के बाद पीड़ित जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने पहुंचा. जहां इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने बताया कि जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश कुमार परिहार के तरफ से थाने में रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया कि वह राजस्थान पंचायत विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और बुधवार को उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आया.
पढ़ेंःबड़ी खबर : CISF की वर्दी में आए बदमाशों ने रोडवेज बस रोकी...फिर युवक से लूट ले गए 2.5 करोड़ के गहने
जिसके बाद अज्ञात ठग ने पीड़ित के खाते से पहले 15 हजार रुपए निकालें और फिर दो हजार रुपए निकाल लिए. ग्राम विकास अधिकारी को मैसेज के जरिए जब पता लगा कि उसके बैंक खाते से पैसे कट गए हैं तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. इस संबंध में महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.