राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑनलाइन ठगी: 25 हजार के रिवार्ड के चक्कर में फौजी ने गवाएं 1.10 लाख - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर में कार्यरत एक सेना के जवान के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जवान को साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ट में रिवॉर्ड प्राप्त करने के नाम पर एक लिंक भेजा, जिस पर जवान ने ओटीपी नंबर डाल दिया. जिसके बाद जवान के खाते से 110000 रुपये कट गए. जवान ने बनाड़ थाने में मामला दर्ज कराया है.

fraud case in Jodhpur, online fraud in Jodhpur
25 हजार के रिवार्ड के चक्कर में फौजी ने गवाएं 1.10 लाख

By

Published : Feb 13, 2021, 3:58 AM IST

जोधपुर.लोगों से बैंक खाते में क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर पूछ कर उनके खातों में सेंध लगाना आम बात हो चुकी है और अब ज्यादातर लोग समझने भी लगे हैं कि किसी को ओटीपी नंबर शेयर नहीं करना चाहिए. लेकिन जालसाज नए-नए रास्ते ठगने के लिए निकाल रहे हैं.

अब जालसाज होने ओटीपी नंबर फोन कर पूछने के बजाय लोगों को बता रहे हैं कि जो लिंक मिलेगा, उसमें ओटीपी नंबर डाल दीजिए. इससे आम आदमी को लगता है कि ओटीपी नंबर वह किसी को व्यक्तिगत शेयर नहीं कर रहा है, लेकिन यह भी ठगी का नया तरीका बन गया है. ऐसा ही घटनाक्रम जोधपुर में कार्यरत एक सेना के जवान के साथ हुआ है.

जवान के पास 3 फरवरी को एक कॉल आया था, जिसमें उसके क्रेडिट कार्ड को लेकर बात की गई और बताया गया कि क्रेडिट कार्ड पर 25000 का रिकॉर्ड आया है. रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा, उस लिंक पर आपको प्राप्त होने वाले ओटीपी नंबर डाल दीजिए. जवान ने बिल्कुल फोन पर महिला के द्वारा बताई गई प्रक्रिया अपनाई इस प्रक्रिया के पूरे होते ही जवान के क्रेडिट कार्ड से 110000 पार हो गए. अंदेशा है कि इस राशि से ऑनलाइन खरीदी हुई है.

पढ़ें-जयपुर: 2 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

बनाड़ थाने में मूलत: जयपुर के बापूनगर निवासी वर्तमान में बनाड़ सैन्य क्षेत्र 19 एफएडी में कार्यरत रिषभ गुप्ता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 फरवरी को उसके फोन पर किसी युवती का कॉल आया था. उसने उसके क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर 25 हजार का रिवार्ड मिला है. लेकिन इसे पाने के लिए आपको एक ओटीपी नंबर भेजा जाएगा. यह ओटीपी नंबर ऑनलाइन लिंक पर डालने है.

रिषभ गुप्ता ने युवती के बताए अनुसार किया तो उनके क्रेडिट कार्ड से 1.10 लाख रुपए की राशि निकल गई. थाना अधिकारी अशोक आंजना मामले की पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस को अंदेशा है कि इस राशि से ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details