राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: आर्मी अफसर बन कर की 27 हजार की ऑनलाइन ठगी - jodhpur news

जोधपुर में एक युवक को ऑनलाइन 27 हजार रुपए का चूना लग गया. युवक ने सोशल मीडिया पर एक स्कूटी का विज्ञापन देखा. जब उसने खरीदने के लिए अगले व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने खुद को आर्मी अफसर बताया और युवक से 27 हजार रुपए स्कूटी के बदले में ट्रांसफर करवा लिए.

Online fraud of 27 thousand in Jodhpur,  online fraud case in rajasthan
आर्मी अफसर बन कर 27 हजार की ऑनलाइन ठगी

By

Published : Oct 3, 2020, 6:29 PM IST

जोधपुर.ऑनलाइन ठगी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग वारदात को अंजाम देने के लिए अगल-अलग तरीके अपनाते हैं. जोधपुर में भी एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. सोशल मीडिया पर एक ठग ने खुद को आर्मी अफसर बताकर युवक से 27 हजार की ठगी कर ली.

पढ़ें:जैसलमेर: 25 हजार रुपए में SP के फर्जी हस्ताक्षर और सील से बना दिया चरित्र प्रमाण पत्र, 3 दलाल गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित युवक ने 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर स्कूटी का विज्ञापन देखा. जब युवक ने विज्ञापन देने वाले शख्स से बातचीत की तो उसने खुद को आर्मी अफर विकास पटेल बताया. ठग ने स्कूटी की कीमत 28 हजार रुपए बताई. जिसके बाद पीड़ित युवक और ठग के बीच 27 हजार में सौदा तय हो गया. युवक ने ठग के बताए अकाउंट में तीन से चार बार में 27 हजार रुपए भेज दिए. जब युवक ने स्कूटी की डिलीवरी की बात ठग से कही तो उसने जयपुर चले जाने का बहाना बनाया.

युवक को अपने साथ ठगी होने का एहसास होते ही उसने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी ने ना तो उसके पैसे लौटाए और ना ही बदले में स्कूटी दी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 11 दिसंबर को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि पिछले 4 सालों में ऑनलाइन फ्रॉड के केसों में 575 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details