राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर शहर में बढ़ रही हैं ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जोधपुर में एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन ठगी की कई वारदातें सामने आई है. जिसमें पीड़ितों के खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए. वहीं, इस मामले में जोधपुर पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी जारी कर जनता से अपील की गई है कि वे अपने बैंक अकाउंट पेटीएम अकाउंट की जानकारी किसी से शेयर ना करें.

जोधपुर में ऑनलाइन ठगी,  Online fraud in Jodhpur
जोधपुर में ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jan 10, 2020, 6:37 PM IST

जोधपुर. जिला में पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में गत 1 सप्ताह से ऑनलाइन ठगी की कई वारदातें देखने को मिली है. जिनमें सबसे ज्यादा मुकदमे महामंदिर थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं. जहां पिछले 3 दिनों में ही 4 लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातें सामने आई है. वहीं, इन मामलों में अलग-अलग पीड़ित युवकों के खातों से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए.

जोधपुर शहर में बढ़ रही है ऑनलाइन ठगी

सभी पीड़ितों की ओर से जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज भी करवाया गया है. वहीं, महामंदिर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट सहित धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गत 1 सप्ताह में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की वारदातों के बाद जोधपुर पुलिस की ओर से आम जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

पढ़ें- Viral audio: ...जब कैदी ने मांगी रंगदारी, Hello आपका...? जेल में है, रुपए कल्लू को दे दो

जिसे पुलिस की ओर से सभी सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है. एडवाइजरी में पुलिस की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने बैंक अकाउंट पेटीएम अकाउंट की जानकारी किसी से शेयर ना करें. साथ ही किसी के भी कॉल आने पर उनसे ओटीपी भी शेयर ना करें.

एसीपी ईस्ट राजेश मीणा आईपीएस प्रशिक्षु ने बताया कि जोधपुर के महामंदिर, उदय मंदिर और रातानाड़ा पुलिस थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी के कई मामले दर्ज हुए हैं. जिसको लेकर आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपने बैंकिंग संबंधित डिटेल शेयर ना करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details