जोधपुर. जिला में पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में गत 1 सप्ताह से ऑनलाइन ठगी की कई वारदातें देखने को मिली है. जिनमें सबसे ज्यादा मुकदमे महामंदिर थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं. जहां पिछले 3 दिनों में ही 4 लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातें सामने आई है. वहीं, इन मामलों में अलग-अलग पीड़ित युवकों के खातों से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए.
सभी पीड़ितों की ओर से जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज भी करवाया गया है. वहीं, महामंदिर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट सहित धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गत 1 सप्ताह में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की वारदातों के बाद जोधपुर पुलिस की ओर से आम जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.