राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Online Fraud in Jodhpur : रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ Online ठगी, खाते से डेढ़ लाख रुपये पार

जोधपुर में साइबर ठगी (Online Fraud In Jodhpur) का एक मामला सामने आया है. जिसमें साइबर ठगों ने सिम डॉक्यूमेंट अपडेट करने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Online Fraud In Jodhpur
जोधपुर में साइबर ठगी

By

Published : Dec 8, 2021, 1:55 PM IST

जोधपुर.शातिर ऑनलाइन ठगों का लोगों के खातों में सेंधमारना लगातार जारी है. एक रिटायर्ड बैंक कर्मी का ऐसा ही मामला समाने आया है. जिनके खाते से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए तीन ट्रांजेक्शन से पार कर लिए हैं.

ये है पूरा मामला :मधुबन निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी 70 वर्षीय थानमल ने मामले को लेकर भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि 4 दिसंबर को थानमल की पत्नी के फोन पर एक मैसज आया था. जिसमें बताया गया कि ​उनकी सिम के डॉक्यूमेंट अवधिपार हो गए हैं, इनका वेरिफिकेशन करवाए. जिसके बाद कुछ देर बाद ही एक कॉल आया और उनसे जानकारी मांगी. जिसमें एटीएम नंबर व आधार नंबर मांगे साथ ही ईमेल आईडी भी मांगी, लेकिन महिला के नाम से ईमेल आईडी नहीं थी.

यह भी पढ़ें -जयपुर: सिम कार्ड की KYC अपडेट करने का झांसा देकर 4.68 लाख रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें - Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार...

​पेमेंट गेटवे कंपनी से संपर्क कर रही पुलिस...

इस पर बदमाशों ने किसी अन्य के एटीएम व आधार व पेन नंबर मांगे. साथ ही थानमल से पूछा कि आपका एंड्रायड फोन है क्या इस पर उन्होंने हां भर दी. साथ ही उनके एटीएम व आधार नंबर ले लिए. कुछ देर में ही थानमल के खाते में तीन ट्रांजेक्शन से डेढ़ लाख रुपए पार (Online Fraud In Jodhpur) हो गए. जिसको लेकर थानमल ने पहले बैंक से संपर्क किया और बाद में भगत की कोठी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस इस मामले में पेमेंट गेटवे कंपनी से संपर्क कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details