जोधपुर.शातिर ऑनलाइन ठगों का लोगों के खातों में सेंधमारना लगातार जारी है. एक रिटायर्ड बैंक कर्मी का ऐसा ही मामला समाने आया है. जिनके खाते से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए तीन ट्रांजेक्शन से पार कर लिए हैं.
ये है पूरा मामला :मधुबन निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी 70 वर्षीय थानमल ने मामले को लेकर भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि 4 दिसंबर को थानमल की पत्नी के फोन पर एक मैसज आया था. जिसमें बताया गया कि उनकी सिम के डॉक्यूमेंट अवधिपार हो गए हैं, इनका वेरिफिकेशन करवाए. जिसके बाद कुछ देर बाद ही एक कॉल आया और उनसे जानकारी मांगी. जिसमें एटीएम नंबर व आधार नंबर मांगे साथ ही ईमेल आईडी भी मांगी, लेकिन महिला के नाम से ईमेल आईडी नहीं थी.
यह भी पढ़ें -जयपुर: सिम कार्ड की KYC अपडेट करने का झांसा देकर 4.68 लाख रुपए की ठगी