राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में नहीं थम रही ऑनलाइन ठगी, शातिरों ने 5 लाख से अधिक की लगाई चपत - जोधपुर में ठगी

जोधपुर में अलग-अलग थाना इलाकों से ऑनलाइन ठगी के तीन मामले सामने आए हैं. इन तीनों अलग-अलग मामलो में ऑनलाइन ठगों ने पीड़ितों से 5 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की है. पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

online fraud in Jodhpur, fraud in Jodhpur
3 अलग-अलग मामलों में 5 लाख से अधिक की ठगी

By

Published : Oct 16, 2020, 10:00 PM IST

जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में प्रतिदिन ऑनलाइन ठगी के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच शहर के 3 थानों में दर्ज हुए अलग-अलग मामलों में ऑनलाइन ठगों ने पीड़ितों से लगभग 5 लाख 30 हजार रुपए की ठगी कर ली. इसमें दो लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया तो तीसरे पीड़ित के बैंक खाते से ही अज्ञात ठगों ने रकम उड़ा दी. शहर के बनाड़ रातानाड़ा और सदर बाजार थाने में केस दर्ज हुए हैं. पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

रातानाड़ा पुलिस थाने के नरसिंह विहार के रहने वाला पीड़ित युवक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी तरफ से एक रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया कि 28 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच किसी अज्ञात ने बैंक की शाखा से ऑनलाइन फ्रॉड के जरिये एक लाख 90 हजार रुपए उड़ा लिए. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि संभवत यह धोखाधड़ी क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन की गई है. फ्रॉड ने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए एटीएम से रुपए निकाले.

पढ़ें-धौलपुरः बसेड़ी पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब भी जब्त

वहीं बनाड़ पुलिस थाना अधिकारी के अनुसार पीड़ित ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि वह सेना से सेवानिवृत्त है और 2 दिन पूर्व उसके पास किसी शख्स का फोन आया और कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड तैयार हो गया है. उसने ओटीपी नंबर आने की बात की, फिर पिन नंबर लेकर खाते में 5000 रुपये डाले गए. उसके पश्चात अज्ञात ठग ने पीड़ित के खाते से 2 लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली.

वहीं सदर बाजार थाने में भी उपस्थित होकर एक पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि एक शख्स ने कॉल कर उसे बैंक कर्मी बताया और ओटीपी पूछ कर उसके खाते से 42000 रुपये पार कर लिए. फिलहाल पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details