राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बैंककर्मी बनकर किया 75 हजार की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज

जोधपुर में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन ठग अधिक सक्रिय हो गए हैं. यहां लगातार ऑनलाइन ठगी की खबरें सामने आ रही हैं. बुधवार को जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में एक पीड़ित ने 75 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया. ठग ने बैंककर्मी बनकर खाते की जानकारी ली और पैसे उड़ा लिए.

जोधपुर में ऑनलाइन ठगी, जोधपुर न्यूज, online fraud in jodhpur
बैंक कर्मी बनकर ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jun 3, 2020, 10:00 PM IST

जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही. लॉकडाउन और कोरोना के बीच भी ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय है. जोधपुर शहर में पिछले 10 दिनों में 4 पुलिस थानों में ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में के के कॉलोनी निवासी बालाराम ने 75 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी के संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

बैंक कर्मी बनकर ऑनलाइन ठगी

कुड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने खुद को बैंक कर्मी बताकर खाते संबंधी जानकारी मांगी. पीड़ित के खाता संबंधी जानकारी देने के बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसे अज्ञात ठग ने खोलने के लिए कहा. बालाराम ने जैसे ही मोबाइल पर एसएमएस आई लिंक को खोला तो उसके खाते से 75 हज़ार रुपए उड़ गए.

ये पढ़ें:स्थगित हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून से होगी, शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारियां

वहीं पैसे निकलने के बाद जब पीड़ित ने वापस ठग के नंबर पर कॉल किया तो नंबर बंद आया. जिस पर पीड़ित ने खुद के साथ ठगी होना महसूस किया और उसने इस संबंध में जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. कुड़ी थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details