जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही. लॉकडाउन और कोरोना के बीच भी ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय है. जोधपुर शहर में पिछले 10 दिनों में 4 पुलिस थानों में ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में के के कॉलोनी निवासी बालाराम ने 75 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी के संबंध में मामला दर्ज करवाया है.
कुड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने खुद को बैंक कर्मी बताकर खाते संबंधी जानकारी मांगी. पीड़ित के खाता संबंधी जानकारी देने के बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसे अज्ञात ठग ने खोलने के लिए कहा. बालाराम ने जैसे ही मोबाइल पर एसएमएस आई लिंक को खोला तो उसके खाते से 75 हज़ार रुपए उड़ गए.