जोधपुर.कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश में पिछले लंबे समय से स्कूल और कॉलेज खोलने पर पाबंदी लगी हुई है. हालांकि राज्य सरकार ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए 18 जनवरी से कोचिंग क्लासेज और कॉलेज सहित स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. इस में भी राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को आने की अनुमति दी है. इसीको ध्यान में रखते हुए जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने अब ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है.
जेएनवीयू में शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेज इस बीच विश्वविद्यालय ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से 1 साल के लिए टाइअप कर ऑनलाइन क्लासेज शुरू की है. इसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत पड़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड भेजा गया है. सभी विद्यार्थी उस लॉगइन आईडी पासवर्ड के जरिए अपने ही मोबाइल में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीसी त्रिवेदी ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस को लेकर लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन अब ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई है. कुलपति ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज को लेकर सभी विभाग के विभागाध्यक्ष सहित शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई है कि उन्हें ऑनलाइन क्लासेज में किस तरह से विद्यार्थियों को पढ़ाना है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि इंजीनियरिंग के छात्रों की क्लासेस लगभग एक महीने पहले से शुरू कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें-उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, गाड़ी पर मारे लात-घूंसे
महिला महाविद्यालय में कुछ शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अपना कोर्स भी पूरा करवा दिया है, लेकिन अन्य विभागों के छात्र जिनके कोर्स पूरे नहीं हुए, उनके लिए अब ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गई है. कुलपति का कहना है कि आगामी महीनों में प्रमोद हुए छात्र-छात्राओं के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई जाएगी. उससे पहले ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से सभी को कोर्स पूरा करवाया जाएगा, जिससे कि छात्र आसानी से परीक्षा दे सके.