राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बढ़ रही Online ठगी की वारदात, अब सरकारी टीचर को लगाई 1 लाख की चपत - police officer ishwar chandra pareek

जोधपुर शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही. शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में दिन-प्रतिदिन ऑनलाइन ठगी के मामले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन पुलिस ठगों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है.

खांडा फलसा पुलिस थाना  सरकारी शिक्षक से ठगी  थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक  ऑनलाइन शर्ट  jodhpur news  crime news  online fraud case  khanda falsa thana  cheating from government teacher  police officer ishwar chandra pareek
शिक्षक के साथ ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jul 28, 2020, 8:23 PM IST

जोधपुर.खांडा फलसा पुलिस थाने में ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. यहां पर एक सरकारी शिक्षक के साथ अज्ञात ठग ने ऑनलाइन 1 लाख 10 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठगी की घटना के बाद पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने IT एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

शिक्षक के साथ ऑनलाइन ठगी

खांडा फलसा थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर पीड़ित शिक्षक ने रिपोर्ट दी और बताया कि उन्होंने निजी वेबसाइट पर ऑनलाइन शर्ट खरीदा था. लेकिन खरीदने के 15 दिन बाद भी डिलीवरी नहीं हुई, जिस पर उन्होंने ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर नंबर निकाले और उस पर पैसे रिफंड करने को कहा. उस दौरान अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने पैसे रिफंड करने का कहकर उनसे उनकी बैंक संबंधित जानकारी मांगी.

यह भी पढ़ेंःभरतपुर: थानाधिकारी को ऑनलाइन ठगी का झांसा देने वाला युवक गिरफ्तार

ऐसे में शिक्षक ने ठग द्वारा मांगी गई सभी जानकारी को दी. उसके तुरंत बाद शिक्षक के खाते से दो दिन के अंदर 1 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए. इसको लेकर पीड़ित शिक्षक ने खांडा फलसा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details