जोधपुर.खांडा फलसा पुलिस थाने में ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. यहां पर एक सरकारी शिक्षक के साथ अज्ञात ठग ने ऑनलाइन 1 लाख 10 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठगी की घटना के बाद पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने IT एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
खांडा फलसा थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर पीड़ित शिक्षक ने रिपोर्ट दी और बताया कि उन्होंने निजी वेबसाइट पर ऑनलाइन शर्ट खरीदा था. लेकिन खरीदने के 15 दिन बाद भी डिलीवरी नहीं हुई, जिस पर उन्होंने ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर नंबर निकाले और उस पर पैसे रिफंड करने को कहा. उस दौरान अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने पैसे रिफंड करने का कहकर उनसे उनकी बैंक संबंधित जानकारी मांगी.