राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंजाब प्रभारी बनने के बाद बोले हरीश चौधरी..मेरी सोच है कि पार्टी में एक व्यक्ति के पास एक ही पद रहे

पंजाब प्रभारी बनाए जाने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी सोच है कि पार्टी में एक व्यक्ति के पास एक ही पद रहे.

पंजाब प्रभारी  हरीश चौधरी
पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी

By

Published : Oct 22, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 8:13 AM IST

जोधपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एक बार फिर आगे बढ़ कर कहा है कि मेरी सोच है कि पार्टी में एक व्यक्ति के पास एक पद ही रहे. शुक्रवार को कांग्रेस ने उन्हें पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया. इसके बाद जोधपुर आए चौधरी से जब पूछा गया कि क्या वे प्रदेश में मंत्री रहते हुए पंजाब का कार्य पूरी तरह कर पाएंगे? इस पर हरीश चौधरी ने कहा कि मैं समझता हूं कि एक व्यक्ति के पास एक पद ही रहना चाहिए.

हरीश चौधरी ने कहा- पार्टी में एक व्यक्ति के पास एक ही पद रहे

उन्होंने कहा कि मेरा शुरू से विचार और सोच रही है कि एक व्यक्ति, एक पद होना चाहिए. राजस्थान में मंत्री पद के लिए पार्टी ने मौका दिया तो मैंने पार्टी से अपनी सोच साझा की थी. अभी भी फैसला पार्टी ने लिया है. चौधरी ने कहा कि मेरा अधिकार मेरी सोच साझा करने का है. मैं जब पार्टी प्रमुख को धन्यवाद देने जाऊंगा तो एक बार फिर अपनी भावना से अवगत कराउंगा.

पंजाब प्रभारी चौधरी ने कहा कि हाईकमान को अवगत करवाऊंगा कि अगर मेरे पास एक पद रहता है तो मैं ढंग से कार्य कर पाऊंगा और अच्छी परफार्मेंस दे पाऊंगा. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस के अंदर जो व्यवस्था है. उसमें मेरी सोच के अनुरूप और अनुकूल पार्टी फैसला लेगी. पार्टी जो भी फैसला लेगी वह मंजूर होगा. चौधरी शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे.

पढ़ें- अमरिंदर सिंह अगर काम करते तो नेतृत्व नहीं बदलना पड़ता : हरीश चौधरी

डोटासरा को छोड़ना पड़ सकता है मंत्री पद

हरीश चौधरी पहले से ही कहते आए हैं कि वह संगठन के लिए काम करना चाहते हैं और मंत्री पद उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है. अब प्रभारी बनने के बाद फिर उन्होंने मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई है. अगर कांग्रेस पार्टी एक पद एक व्यक्ति का निर्णय लेती है तो राजस्थान में हाल ही में गुजरात के प्रभारी बनाए गए रघु शर्मा को भी मंत्री पद छोड़ना होगा.

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को भी मंत्री पद छोड़ना होगा. ऐसे में जब मंत्रिमंडल का विस्तार किया पुनर्गठन होगा तो कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details