जोधपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एक बार फिर आगे बढ़ कर कहा है कि मेरी सोच है कि पार्टी में एक व्यक्ति के पास एक पद ही रहे. शुक्रवार को कांग्रेस ने उन्हें पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया. इसके बाद जोधपुर आए चौधरी से जब पूछा गया कि क्या वे प्रदेश में मंत्री रहते हुए पंजाब का कार्य पूरी तरह कर पाएंगे? इस पर हरीश चौधरी ने कहा कि मैं समझता हूं कि एक व्यक्ति के पास एक पद ही रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मेरा शुरू से विचार और सोच रही है कि एक व्यक्ति, एक पद होना चाहिए. राजस्थान में मंत्री पद के लिए पार्टी ने मौका दिया तो मैंने पार्टी से अपनी सोच साझा की थी. अभी भी फैसला पार्टी ने लिया है. चौधरी ने कहा कि मेरा अधिकार मेरी सोच साझा करने का है. मैं जब पार्टी प्रमुख को धन्यवाद देने जाऊंगा तो एक बार फिर अपनी भावना से अवगत कराउंगा.
पंजाब प्रभारी चौधरी ने कहा कि हाईकमान को अवगत करवाऊंगा कि अगर मेरे पास एक पद रहता है तो मैं ढंग से कार्य कर पाऊंगा और अच्छी परफार्मेंस दे पाऊंगा. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस के अंदर जो व्यवस्था है. उसमें मेरी सोच के अनुरूप और अनुकूल पार्टी फैसला लेगी. पार्टी जो भी फैसला लेगी वह मंजूर होगा. चौधरी शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे.