राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में बनेगा एक और सर्किल

जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शुक्रवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेस्ट जोधपुर में एक और सर्किल बनेगा.

Rajasthan News,  Police commissioner visits police station
वेस्ट जिले में बनेगा एक और सर्किल

By

Published : Apr 9, 2021, 4:20 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा कि जिला पश्चिम में एक और सर्किल की आवश्यकता है. प्रतापनगर सर्किल में 5 थाने होने से दबाव ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हमने एक नया सर्किल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे मंजूरी मिलने पर क्रियान्वित किया जाएगा.

वेस्ट जिले में बनेगा एक और सर्किल

पढ़ें-किसानों की कमर तोड़ केंद्र कॉर्पोरेट हाउस को फायदा पहुंचा रही : हरीश चौधरी

बता दें, शुक्रवार को प्रतापनगर सर्किल के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के वार्षिक निरीक्षण पर आए पुलिस कमिश्नर ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही है. जोस मोहन ने कहा कि कहीं पर भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

निरीक्षण करने आए कमिश्नर को पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव, प्रतापनगर सर्किल प्रभारी नीरज शर्मा, एडीसीपी हरफूल सिंह और थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर मौजूद थे. कमिश्नर ने थाने के सिपाहियों से भी बातचीत की और थाने के भवन व आवासीय परिसर को भी देखा.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने थाने की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. अधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र की गतिविधियों और अपराध पर विस्तृत चर्चा भी की. उल्लेखनीय है कि पश्चिम जिला में प्रतापनगर सर्किल में देवनगर, प्रतापनगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, राजीव गांधी नगर और सूरसागर जैसे थाने आते हैं. जहां मामलों की संख्या अधिक रहती है. ऐसे में जिला पश्चिम में एक नया सर्किल बनाने की कवायद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details