राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन पर अवकाश घोषित, आसाराम की अपील पर भी टली सुनवाई - Rajasthan News

राजस्थान और गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे अंशुमान सिंह के निधन की खबर से पूरा प्रदेश शोक की लहर में डूब गया है. अंशुमान सिंह के निधन के समाचार मिलते ही राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर और जयपुर पीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है.

राजस्थान हाई कोर्ट, Rajasthan High Court
राजस्थान हाई कोर्ट

By

Published : Mar 8, 2021, 3:55 PM IST

जोधपुर. राजस्थान और गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे अंशुमान सिंह के निधन की खबर से पूरा प्रदेश शोक की लहर में डूब गया है. अंशुमान सिंह के निधन के समाचार मिलते ही राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर और जयपुर पीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद ये बहादुर बेटियां...देश की हिफाजत का लाजवाब जज्बा

राजस्थान उच्च न्यायालय में अवकाश होने की वजह से सोमवार को जिन मुकदमों में सुनवाई होनी थी उन पर सुनवाई टल गई है. सोमवार के मामलों पर अब 15 मार्च को सुनवाई होगी. सोमवार को नाबालिग के साथ यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की अपील पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वो भी नहीं हो पाई है. अधिवक्ता ने बताया कि संभवतः 15 मार्च को अब आसाराम के मामले में अगली सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details